IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, जानें किसे मिलेगा फायदा?

0
89
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, जानें किसे मिलेगा फायदा?

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच आज दुबई में मैच खेला जाना है। आज का मैच अगर भारत जीतता है तो सेमीफाइनल की सीट लगभग कंफर्म हो जाएगी। वहीं पाक की नजरें टूर्नामेंट में बने रहने पर होगी। पिच की बात करें तो दुबई की सतह स्पिनरों को काफी मदद करेगी।

रोशनी में बैटिंग करना मुश्किल हो जाता है। 270 से ज्यादा का स्कोर बन सकता है। यह मैदान रनचेज के लिए जाना जाता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम रिकॉर्ड्स

मैच- 59

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 22 (37.29%)

टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 35 (59.32%)

हाईएस्ट स्कोर- 355/5

लोएस्ट स्कोर- 91

हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 287/8

प्रति विकेट औसत रन- 27.34

प्रति ओवर औसत रन- 4.62

पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 219

भारत और पाकिस्तान का वनडे क्रिकेट में कुल…

भारत और पाकिस्तान का वनडे क्रिकेट में कुल 135 बार सामना हुआ है जिसमें 73 मैच जीतकर पाकिस्तान ने भारत पर अपना दबदबा बनाया हुआ है।

वहीं टीम इंडिया को मैन इन ग्रीन के खिलाफ 57 जीत मिली है। पिछले 6 मैचों की बात करें तो भारत ने 5 बार पाकिस्तान को पटखनी दी है, वहीं एक मुकाबले का रिजल्ट नहीं निकल पाया था।

यह भी पढ़ें: Realme C63 5G की कीमत में गिरावट, देखें फीचर्स