आज समाज डिजिटल, Ind Vs Nz T20 : एक दिवसीय मैचों में शानदार प्रदर्शन करने और वनडे में नंबर एक की रैंकिंग हासिल करने के बाद टीम इंडिया आज न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगी। यह मैच रांची में खेला जाएगा और भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होगा।

भारतीय टीम जहां अपनी शानदार फार्म को जारी रखते हुए मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में बढ़त लेने की कोशिश करेगी, वहीं न्यूजीलैंड की टीम मैच जीतकर अपना खोया हुआ आत्मविश्वास हासिल करना चाहेगा। खेल विशेषज्ञों का मानना है कि टॉस की इस मैच में अहम भूमिका होगी। (Aaj Samaj News)

हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी

टीम प्रबंधन ने टी-20 मुकाबलों में एक बार फिर से हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी है। पहले टी-20 मुकाबले में भारत की संभावित टीम इस प्रकार है। शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव ।

न्यूजीलैंड की संभावित-11

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, बेन लिस्टर / जैकब डफी।

ये भी पढ़ें : Team India ODI Ranking : न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने के बाद वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बनी टीम इंडया

ये भी पढ़ें : Google Doodle Today Special : गूगल ने भारत के ओलंपिक पदक विजेता खाशाबा दादासाहेब जाधव का डूडल बनाकर दी खास अंदाज में श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें : U19 Womens World Cup का आज से आगाज, कहां देखें लाइव प्रसारण, किस टीम का कब और किसके है मैच, जानिए पूरा शेड्यूल

Connect With Us: Twitter Facebook