आज समाज, डिजिटल

IND vs NZ T20 Series : कल खेले गए मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया। भारतीय टीम सीरीज के पहले दो मुकाबले जीत चुकी थी। वहीं कल जीत के साथ भारत ने इस सीरीज में क्लीन स्वीप भी कर दिया। राहुल द्रविड़ की कोच के तौर पर यह पहली सीरीज थी। वहीं विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था।

सीरीज जीतने के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि यह वास्तव में अच्छी सीरीज रही। हमारे खिलाड़ियों ने सीरीज की शुरूआत शानदार करी थी। युवा खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं राहुल ने कहा कि न्यूजीलैंड के लिए यह सीरीज खेलना आसान नहीं था। टी20 वर्ल्ड कप के बाद सीरीज खेलना और 6 दिन के अंदर 3 मैच खेलना आसान नहीं था। वहीं उन्होंने कहा सीरीज जीतने के साथ शुरूआत करना एक अच्छी बात है। पर हमें अपने पांव जमीन पर रखने चाहिए। और इस जीत से सीख लेकर आगे बढ़ना होगा। (IND vs NZ T20 Series)

युवा खिलाड़ियों ने किया अच्छा प्रदर्शन (IND vs NZ T20 Series)

द्रविड़ ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। द्रविड़ ने कहा कि हमारे पास जो विकल्प हैं। वो काफी अच्छे हैं। और आगे का समय हमारे लिए आसान नहीं होने वाला है। टी20 वर्ल्ड कप में भी कोई ज्यादा समय नहीं बचा है। हालांकि इस टीम में कुछ अनुभवी खिलाड़ियों का आना अभी बाकी है। उनके आने से टीम को मजबूती मिलेगी। लेकिन हमें अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं रखनी चाहिए।

25 से शुरू होगी टेस्ट सीरीज (IND vs NZ T20 Series)

तीन टी20 मैचों की सीरीज के बाद अब न्यूजीलैंड को दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है। इस दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 25 नवंबर से कानपुर में खेला जाना है। वहीं सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला 3 दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा।

Also Read : Akshay’s Bowling अक्षय की दोनों हाथों की गेंदबाजी ने मचाया कोहराम

Connect Us : Twitter