वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत इंडिया के लिए न्यूजीलैंड व आस्ट्रेलिया के साथ आगामी सीरीज में बूस्ट का काम करेगी

0
377
Ind Vs Nz Series

आज समाज डिजिटल, Ind Vs Nz Series : भारतीय टीम आगामी विश्व कप को देखते हुए लगातार एक दिवसीय मैचों की शृंखला खेल रही है। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी एकदिवसीय मैच में भारत ने वनडे इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इससे सभी प्लेयर्स का हौंसला काफी बढ़ा है और इसका असर अब न्यूजीलैंड के खिलाफ एक दिवसीय और टी-20 मैचों की सीरीज में भी देखने को मिल सकता है। भारतीय टीम 18 जनवरी से न्यूजीलैंड के साथ पहला एक दिवसीय मैच खेलेगी।

दूसरा एक दिवसीय मैच 21 जनवरी और तीसरा 24 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद टी-20 मैचों की सीरीज शुरू होगी। भारतीय टीम इस सीरीज में भी अपनी अच्छी फार्म को जारी रखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करना चाहेगी। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत भारतीय टीम के लिए आगामी सीरीज में बूस्ट का काम करेगी। (Aaj Samaj News)

बढ़िया फार्म में भारतीय बैटर

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीनों मैच में भारतीय बैटर्स ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। इस दौरान शीर्ष क्रम से लेकर मिडल और लॉअर क्रम के बैटर ने अच्छे रन बनाए। जिससे टीम के बैटिंग क्रम में स्थिरता और विश्वास झलक रहा है।

गेंदबाजों ने झटके विकेट

इस सीरीज में भारतीय बैटर्स के साथ-साथ बॉलर्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाजों से लेकर स्पिन तक सभी ने मौका मिलने पर अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। तीनों मैचों में भारतीय गेंदबाजों के सामने श्रीलंका बैटिंग क्रम लड़खड़ाता हुए नजर आया।

ये भी पढ़ें : U19 Womens World Cup का आज से आगाज, कहां देखें लाइव प्रसारण, किस टीम का कब और किसके है मैच, जानिए पूरा शेड्यूल

ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान, राहुल की जगह ईशन किशन को मौका, टेस्ट में भी सूर्याकुमार यादव को मिली जगह

ये भी पढ़ें : दर्द से तड़प रहे हैं ऋषभ पंत, ब्रेन और स्पाइन का MRI की रिपोर्ट नॉर्मल, आईपीएल 2023 में खेलना मुश्किल

ये भी पढ़ें : भारत के खिलाफ T-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान

Connect With Us: Twitter Facebook