IND vs NZ Kanpur Test Draw ड्रॉ हुआ दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट

0
972
IND vs NZ Kanpur Test Draw
IND vs NZ Kanpur Test Draw

आज समाज, डिजिटल:

IND vs NZ Kanpur Test Draw : न्यूजीलैंड और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला गया। यह मुकाबला रोमाचंक मोड पर आकर ड्रॉ हो गया। मुकाबले के पांचवे यानि आखिरी दिन न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए 280 रन जरूरत थी। और उनके पास 9 विकेट बाकी थे। हालांकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन इसके बावजूद न्यूजीलैंड मैच को 1 विकेट शेष रहते ड्रॉ करवाने में कामयाब रही। भारतीय गेंदबाजोें ने आखिरी दिन अच्छी गेंदबाजी की लेकिन न्यूजीलैंड की टीम को आलआउट नहीं कर पाए।

ऐसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट IND vs NZ Kanpur Test Draw

न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन टॉम लैथम ने 52 रन बनाए। लैथम का विकेट अश्विन ने लिया। विल यंग ने 2 रन बनाए और यंग को भी अश्विन ने आउट किया। विलियम सोमरविले ने 36 रन बनाए और उनका विकेट उमेश यादव ने हासिल किया। कप्तान केन विलियम्सन 24 रन बनाकर रविंद्र जडेजा का शिकार बने।

रॉस टेलर ने 2 रन बनाए और जडेजा का शिकार बने। हेनरी निकोल्स को 1 रन के स्कोर पर अक्षर पटेल ने आउट किया। टॉम बल्ंडल को 2 रन पर अश्विन ने आउट किया। केल जेमीसन ने 5 रन बनाए और उनका विकेट रविंद्र जडेजा ने लिया। टिम साउदी 4 रन बनाकर रविंद्र जडेजा का शिकार बने।

भारत की दूसरी पारी में अय्यर और साहा ने जड़ा अर्धशतक IND vs NZ Kanpur Test Draw

भारतीय टीम तीसरे दिन के खेल के बाद 14/1 से आगे खेलते हुए दूसरी पारी में दूसरा विकेट चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा जो 22 रन बनाकर काइल जेमिसन की गेंद पर विकेट के पीछे टाम ब्लंडेल के हाथों अपना कैच दे बैठे। भारतीय टीम का तीसरा विकेट कप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में गिरा, जिन्हें 4 रन के निजी स्कोर पर एजाज पटेल ने गेंद पर पगबाधा आउट कर पवेलियन भेजा।

चौथा विकेट मयंक अग्रवाल का गिरा, जो 17 रन बनाकर टिम साउथी की गेंद पर टाम लाथम के हाथों कैच देकर पवेलियन लौटे। मयंक के आउट होने के 2 गेंद बाद ही रवींद्र जडेजा भी चलते बने, उन्हें भी टिम साउथी ने बिना खाता खोले पगबाधा आउट कर भारत का पांचवां विकेट अपने नाम किया। आर अश्विन और श्रेयस अय्यर ने छठे विकेट के लिए 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी की। जडेजा के बाद आर अश्विन 62 गेंदों में 32 रन की पारी खेलकर काइल जेमिसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

इस तरह भारत ने अपना छठा विकेट गवायां। अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में शतक ठोकने वाले श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में भी धैर्य दिखाया और 109 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। टी ब्रेक से ठीक पहले श्रेयस को 125 गेंदों में 65 रन के निजी स्कोर पवर टिम साउथी ने टाम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट करा कर पवेलियन भेजा। साहा ने 61 रन बनाए और नाबाद रहे जबकि अक्षर पटेल 28 नाबाद रन बनाकर पवेलियन लौटे।

दूसरी पारी में भारत के पास थी 63 रनों की बढ़त IND vs NZ Kanpur Test Draw

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और श्रेयस अय्यर के शतक, शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा के अर्धशतकों के दम पर भारत ने 345 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने टाम लाथम और विल यंग के अर्धशतकों की बदौलत 296 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर भारत को 49 रन की बढ़त मिली और तीसरे दिन के खेल समाप्त होने तक भारत ने 63 रन की बढ़त हासिल कर ली थी।

Also Read : Cm Manohar Lal Statement हर वर्ष 2500 डॉक्टर तैयार करने का रखेगें लक्ष्य इसके लिए बढ़ाई गई एमबीबीएस की सीटें

Connect With Us:-  Twitter Facebook