आज समाज डिजिटल, Ind Vs Nz 3rd T20 Update : भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा टी-20 मैच आज अहमदाबाद में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बहुत जरूरी है। क्योंकि दोनों ही टीमें एक एक मैच जीत चुकी है। जो टीम आज का मुकाबला जीतेगी, वहीं सीरीज पर कब्जा कर पाएगी। भारत अगर जीतता है तो वह लगातार चौथी बार न्यूजीलैंड को हराएगा। इसके साथ ही टीम इंडिया लगातार आठवीं बार सीरीज जीतेगी।
इसी को देखते हुए टीम इंडिया इस मैच में एक बदलाव कर सकती है, पृथ्वी शॉ जो लंबे वक्त से टीम में वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं उन्हें यहां मौका मिल सकता है। पृथ्वी शॉ एक शानदार टी-20 खिलाड़ी हैं। उन्हें भारत के लिए खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया है। लेकिन आज पृथ्वी शॉ को प्लेइंग-11 में मौका दिया जा सकता है।
इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डीडी स्पोर्ट्स और डिज्नी+हॉटस्टार एप्प पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा। (Latest Sports News)
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार खेल रही हैं। भारत ने यहां 6 मुकाबले खेले हैं। इनमें से 4 जीते, जबकि 2 मैच हारे। उधर, भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 24 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें 11 मैच टीम इंडिया ने तो 10 न्यूजीलैंड ने जीते हैं। 3 मैच टाई रहे हैं।
बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने इस सीरीज का पहला मुकाबला 21 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। लेकिन सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने शानदार वापसी करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। अब आज इस सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला है। भारत की टीम इस मैच में पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल कर सकती है।
भारत की संभावित प्लेइंग-11
शुभमन गिल/पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर
ये भी पढ़ें : ऋषभ पंत काे इसी हफ्ते मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी, जानिए क्या कहा बीसीसीआई के अधिकारी ने
ये भी पढ़ें : Team India ODI Ranking : न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने के बाद वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बनी टीम इंडया
ये भी पढ़ें : Ind Vs Nz 2nd T20 : रोमांचक मैच में आखिरी बॉल पर जीता भारत