IND vs NZ 1st T20 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द, अगला मैच 20 को

0
572
IND vs NZ 1st T20

आज समाज डिजिटल, IND vs NZ 1st T20 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है। दोनों देशों के बीच 3 टी20 मैच होने हैं। पहला मैच रद्द होने के बाद दूसरा मैच 20 नवंबर को माउंट माउंगानूई में खेला जाएगा।

गौरतलब है कि दोनों टीमें हाल ही में आॅस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद इस सीरीज से नई शुरूआत कर रही है। वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को पाकिस्तान ने हराया था जबकि भारत को चैम्पियन इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड सीरिज से आराम दिया गया है।

टॉस भी नहीं हुआ (IND vs NZ 1st T20)

जानकारी के मुताबिक वेलिंग्टन में भारी बारिश की वजह से भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 को रद्द कर दिया गया है। (1st t20 live score) बारिश इतनी जोरदार रही कि टॉस तक नहीं हो सका था। ऐसे में अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया। स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार-पांच घंटे तक बारिश रुकने की कोई संभावना नहीं थी।

1st t20 live score

कट आफ टाइम से पहले लिया मैच रद्द का फैसला

हालांकि, मैच रद्द का फैसला कट आफ टाइम से पहले ही लिया गया है। कट आफ टाइम भारतीय समयानुसार दो बजकर 16 मिनट था। वहीं, सुबह साढ़े 11 बजे टॉस होना था, जो कि नहीं हो सका। मैच शुरू दोपहर 12 बजे होना था, लेकिन वह भी नहीं हो सका। दोनों कप्तानों ने हाथ मिलाकर मैच को रद्द करने के फैसले पर सहमति जताई।

3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरिज

Hardik Pandya को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। उन्हीं की अगुवाई में भारतीय टीम अब 20 नवंबर को माउंट माऊंगानुइक में दूसरा टी20 और तीसरा टी20 मैच 22 नवंबर को आॅकलैंड में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। भारतीय वनडे टीम की अगुवाई शिखर धवन करेंगे।

ये भी पढ़ें : Aftab and Shraddha Case : आरी से काटा, 35 टुकड़ें किए, बदबू न आए इसलिए लाया फ्रिज, रोज लगाता अगरबती

ये भी पढ़ें : श्रद्धा हत्याकांड सुनने में जिनना खौफनाक, असल में उससे कहीं ज्यादा झकझोरने वाला, कमजोर दिल वाले न पढ़ें इस खबर को

ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी

ये भी पढ़ें :  इरोटिक वेब सीरिज में भी काम कर चुकी हैं बिग बॉस कंटेस्टेंट Priyanka, देखिए फोटोज

Connect With Us: Twitter Facebook