आज समाज डिजिटल, Ind Vs Ban 1st Test Day 3 : बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में भारतीय टीम जीत के काफी नजदीक है। बांग्लादेश के लिए यह मैच बचाना बहुत मुश्किल हो गया है। आज मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू होने के कुछ ही मिनट में भारत ने बांग्लादेश को ऑलआउट कर दिया था। वही दूसरी पारी में भारत ने 258 रन अपनी पारी घोषित कर दी और बांग्लादेश के सामने 513 रन का लक्ष्य रखा है।

वहीं बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 41 रन बना लिए थे और मैच जीतने के लिए उसे अभी 472 रन की आवश्यकता है। दूसरी तरफ भारतीय टीम को मैच जीतने और सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिए बचे हुए दो दिन में बांग्लादेश के 10 विकेट निकालने हैं।

भारत ने दूसरी पारी 258/2 पर की घोषित (Latest Cricket News)

मैच का तीसरा दिन शुरू होते ही भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बचे हुए दोनों बैटरों को सस्ते में आउट कर पारी को 150 रन पर समेट दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने खुलकर बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने तेजी से रन बनाते हुए टीम की कुल लीड़ 512 तक पहुंचा दी। भारतीय टीम ने तीसरे सत्र में दो विकेट पर 258 रन पर पारी घोषित की। इसके बाद बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए मैदान में आना पड़ा।

शुभमन गिल और पुजारा ने खेली शतकीय पारियां

दूसरी पारी में भारतीय बैटर शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने शानदार खेल दिखाते हुए अपने शतक पूरे किए। इस दौरान शुभमन गिल ने 152 गेंद खेलकर 110 रन बनाए। वहीं पुजारा ने 51 पारियों बाद शतक पूरा करते हुए 130 गेंद खेलकर 102 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल दूसरी पारी में भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे और मात्र 23 रन बनाकर आउट हो गए।

ये भी पढ़ें : भारत ने कसा शिकंजा, बांग्लादेश के 133 रन पर 8 खिलाड़ी आउट

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में इन इलेक्ट्रिक कारों पर रहेगी सबकी निगाहें, सभी का मकसद कम खर्च में ज्यादा रेंज देना

ये भी पढ़ें : 5G Sevice In Apple : कंपनी ने की घोषणा, जानिए कैसे करें आईफोन में 5जी सर्विस को एक्टिवेट  

Connect With Us: Twitter Facebook