Ind Vs Aus Border-Gavaskar Trophy : विराट कोहली ने जड़ा शतक लेकिन मैच ड्रा की ओर बढ़ा

0
398
Ind Vs Aus Border-Gavaskar Trophy

आज समाज डिजिटल, Ind Vs Aus Border-Gavaskar Trophy : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल में सबसे अहम बात विराट कोहली का शतक रहा। (Ind Aus 4th Test Match Update)

हालांकि हाई स्कोरिंग इस टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के चांस काफी ज्यादा हैं। लेकिन भारत के लिए राहत की बात यह रही की शुभमन गिल के बाद विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए थे। भारत अभी भी आस्ट्रलिया के स्कोर से करीब 80 रन पीछे है और उसके पांच खिलाड़ी पैविलियन लौट चुके हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो सकता है भारत

यदि यह टेस्ट मैच ड्रॉ हो जाता है तो भारत बॉर्डर-गवास्कर सीरीज तो 2-1 से जीत जाएगा लेकिन वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो जाएगा। भारत को इस मैच में हर हाल में जीत की आवश्यकता थी। इससे पहले जहां भारतीय टीम ने सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच आसानी से जीत लिए थे। वहीं तीसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ की कप्तानी में जबरदस्त वापसी करते हुए वह टेस्ट मैच जीत लिया था।

अहमदाबाद में मिली स्पाट पिच

इस सीरीज में शुरू के तीनों टेस्ट मैचों में पिच जहां स्पिन की मददगार थी। वहीं चौथे टेस्ट मैच में स्पाट पिच तैयार की गई। इसका फर्क यह हुआ की जहां दोनों टीमों के बैटर्स ने जमकर रन बनाए जो अभी तक सीरीज में मुश्किल लग रहा था। पहले तीनों टेस्ट मैच तीन दिन के अंदर ही समाप्त हो गए थे। जबकि यह टेस्ट मैच चौथे दिन ड्रा की तरफ बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें : तीसरे टेस्ट मैच में क्यों हुई भारत की हार, दिनेश कार्तिक ने बताई वजह

ये भी पढ़ें : Ind Vs Aus Indore Test : तीसरे टेस्ट मैच में भारत की शर्मनाक हार, आस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से दर्ज की जीत

ये भी पढ़ें : शुभमन गिल की बल्लेबाजी के मुरीद हुए सुनील गावस्कर, कर डाली ये बड़ी भविष्यवाणी

ये भी पढ़ें : धोनी के प्रति दीवानगी ऐसी कि शादी के कार्ड पर भी छपवा डाली एमएस धोनी की फोटो

ये भी पढ़ें : भारत को WTC की दौड़ में बने रहने के लिए अहमदाबाद मैच जीतना जरूरी

Connect With Us: Twitter Facebook