Ind vs Aus 1st Test Day 1 : रविंद्र जडेजा की धमाकेदार वापसी, 5 विकेट झटके, आस्ट्रेलिया 177 पर ऑलआउट, भारत ने एक विकेट के नुकसान पर बनाए 77 रन

0
264
Ind vs Aus 1st Test Day 1

आज समाज डिजिटल, Ind vs Aus 1st Test Day 1: आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम 177 रन बनाकर आलआउट हो गई। वहीं पहले दिन भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 56 रन पर नाबाद है जबकि केएल राहुल 20 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और आस्ट्रेलियाई टीम का कोई भी बैटर लंबी पारी नहीं खेल सका।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने मैच की शुरुआत में ही जहां आस्ट्रेलिया के सलामी बैटर डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा को आउट किया वहीं भारतीय स्पिन गेंदबाजों की जोड़ी आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने बाकी के बचे विकेट आपस में बांटते हुए टीम इंडिया को अच्छी स्थिति में ला दिया। (Ind vs Aus 1st test live)

आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी थी बैटिंग

इससे पहले आस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था लेकिन टीम के बैटर अपने कप्तान के फैसले के मुताबिक बैटिंग नहीं कर पाए और एक-एक करके विकेट गिरते चले गए। टीम ने दिन के शुरुआती तीन ओवर के अंदर ही अपने सलामी खिलाड़ी गवा दिए थे। जिसके बाद वह इस प्रेशर से उबर नहीं पाई और पूरी टीम मात्र 63.5 ओवर में 177 रन बनाकर आउट हो गई। आस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लबुशेन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए।

रविंद्र जडेजा ने 5, अश्विन ने लिए 3 विकेट

Ravindra Jadeja

भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने आस्ट्रेलियाई बैटर पर पूरी तरह से अपना दबाव बनाए रखा। इस दौरान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने चोट के बाद वापसी करते हुए 22 ओवर में मात्र 47 रन देकर पांच विकेट लिए तो वहीं आर अश्विन ने 3 विकेट झटक कर आस्टेÑलिया की पारी मात्र 177 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के साथ सीरीज में चमके युवा बल्लेबाज शुभमन गिल

ये भी पढ़ें : Team India ODI Ranking : न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने के बाद वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बनी टीम इंडया

ये भी पढ़ें :  Ind Vs Aus टेस्ट सीरीज में इन खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर

ये भी पढ़ें : Ind Vs Nz 2nd T20 : रोमांचक मैच में आखिरी बॉल पर जीता भारत

Connect With Us: Twitter Facebook