आज समाज डिजिटल, Ind Vs Aus 1st Semi Final Today : ICC T20 Women World Cup 2023 में आज 23 फरवरी पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच है। साउथ अफ्रीका के केपटाउन में खेले जाने वाले इस सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की साख दांव पर लगी होगी, क्योंकि भारतीय महिला टीम लगातार तीन बार और कुल 5 बार सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन फाइनल मैच एक बार भी नहीं जीता। इस बार ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर फाइनल में जगह बनाने की पूरी कोशिश रहेगी।

भारत ने पिछले मुकाबले में आयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रन से शिकस्त देकर तीसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की की। वहीं दूसरी तरफ ग्रुप स्टेज के सारे मुकाबले जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के लिए यह सेमीफाइनल मुकाबला आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि टी20 में कंगारू टीम के खिलाफ भारतीय महिला टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब है। 

इसी बीच पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के लिए बुरे दिन की प्रार्थना करते हुए नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने कई बार मौकों पर भारत के चैंपियन बनने के सपने को तोड़ा है। साल 2020 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में शिकस्त दी थी। वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में फाइनल में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

हर एक टीम का बुरा दिन आता : Anjum Chopra

अंजुम चोपड़ा का मानना है कि हर एक टीम का बुरा दिन आता है। और शायद सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरा हो सकता है। अंजुम चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल पर आगे बात करते हुए कहा, ‘उन्हें पता है कि बड़े मैचों में कैसा प्रदर्शन करना है। मूल रूप से वे सब कुछ जानते हैं। लेकिन हर किसी का कम से कम एक बुरा दिन होता है।

इस मुकाबले से ठीक पहले अंजुम चोपड़ा ने अपने यू्ट्यूब चैनल पर ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की तारीफ करते हुए कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के पास मजबूत बेस है। उनका घरेलू सेट अप वास्तव में अच्छा है। उनके पास कई रिप्लेसमेंट उपलब्ध हैं। यदि एक खिलाड़ी अच्छा नहीं कर रहा है तो दूसरा कदम उठाता है। वे कठिन परिस्थितियों में मैच जीतना जानते है।’

वे एक क्रिकेट टीम भी है। हम भी एक क्रिकेट टीम हैं। उनका कम से कम एक दिन खराब हो सकता है। मैं उम्मीद करती हूं कि सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का दिन खराब रहे और भारत का दिन अच्छा रहे। मैं न्यूलैंड्स में एक अच्छे मैच की उम्मीद कर रही हूं।’

आस्ट्रेलिया के साथ भारत का रिकार्ड खराब

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने टी-20 वर्ल्ड कप 2023 से पहले दिसंबर में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेला था, जहां भारत को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब तक के रिकार्ड्स को देखते हुए इस मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी लग रहा है।

ये भी पढ़ें : भारत ने 6 विकेट से जीता दूसरा टेस्ट मैच, सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल, जडेजा ने दूसरी पारी में झटके 7 विकेट

ये भी पढ़ें : अपने दामाद और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बारे में क्या कहा शाहीद अफरीदी ने

ये भी पढ़ें : आस्ट्रेलिया काे बड़ा झटका, वार्नर दूसरे टेस्ट मैच से बाहर, मोहम्मद सिराज की गेंद लगी थी सिर में

ये भी पढ़ें : Womens IPL Auction 2023 : बेटियों पर बरसा धन, स्मृति मंधाना पर लगी सबसे ज्याद 3.40 करोड़ की बोली

Connect With Us: Twitter Facebook