आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 चरण के ग्रुप-2 के मुकाबले में भारत और नीदरलैंड की टीमें आमने-सामने थीं। यह T20 अंतर्राष्ट्रीय इतिहास में दोनों ही टीमों के बीच पहला मुकाबला था, जिसमें भारत ने 56 रनों से शानदार जीत दर्ज कर ली है। गुरुवार को खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 179 रन बनाए। विराट ने 44 गेंदों पर 62, सूर्या ने 25 गेंदों पर 51 और रोहित ने 39 गेंदों पर 53 रन बनाए। नीदरलैंड के लिए फ्रेड क्लासेन और पॉल वॉन मीकेरन ने 1-1 विकेट लिया।

जवाब में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 123 रन ही बना पाई। भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और अश्विन को 2-2 विकेट मिले। मोहम्मद शमी के खाते में एक विकेट दर्ज हुआ। नीदरलैंड की जानिब से टिम प्रिंगल (20) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। इस जीत के साथ ग्रुप-2 में भारतीय टीम 4 अंक के साथ नंबर 1 पर पहुंच गई है। यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था।

आखिरी पांच ओवर में बने 65 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के बैटर्स शुरुआत में डच गेंदबाजों के आगे काफी देर तक खुल कर नहीं खेल पाए। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 38/1 था। 10 ओवर के बाद भारतीय टीम 67/1 तक ही पहुंच पाई। 15 ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया का स्कोर 114/2 था। आखिरी पांच ओवर में भारत ने 65 रन बनाए।

विराट की इस पारी ने दिवाली खास बनाई

भारतीय टीम के इस मुकाबले से पहले डाफान्यूज़ द्वारा प्रस्तुत इंडिया न्यूज पर एक क्रिकेट विशेष शो के दौरान बात करते हुए विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि “मैं कहूंगा कि पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी अभी तक की सबसे अच्छी पारी रही। यह पारी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी जिसे हर कोई याद रखेगा, और ऐसी शानदार पारी खेलने के बाद भावनाएं निकलती हैं। जब वह मुझसे बात कर रहा था, तब मैं भी काफी इमोशनल हो गया था। देश कितना खुश और वह बहुत खुश था। विराट की इस पारी और भारत की जीत ने दिवाली को खास दिवाली बना दिया था।”

आमतौर पर भावुक नहीं होते विराट

पाकिस्तान की खिलाफ विराट की शानदार पारी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि “उसने पहले भी ऐसी शानदार पारी खेली है, लेकिन यह एक बड़ा बड़ा मंच था और आप जानते हैं कि वह कहीं से भी भारत के लिए यह जीत लेकर आया था। मैच भारत के लिए बहुत गंभीर दिख रहा था कि हम खेल लगभग हार चुके हैं और उह खेल को वापस ला रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ उस मुकाबले को जीतना और विश्व कप में जहां एक लाख लोग स्टेडियम में बैठे थे और भारत में ही लोग लगभग 100 सड़कों पर मुकाबले को देख रहे थे, तो विराट के लिए भी यह एक बड़ा क्षण था। आमतौर पर वह भावुक नहीं होते लेकिन जिस दिन उसने मुझे फोन किया और वह बहुत खुश था। उसके पास कहने के लिए कोई शब्द नहीं था। हम सिर्फ अपने कान पर फोन पकड़े हुए थे और न ही वह बोल रहा था और न ही मैं बोल रहा था, इसलिए वह बहुत ही भावुक क्षण था। आप जानते हैं कि वह बहुत खुश था। मेरा मतलब है कि हमारे पास यह कहने के लिए शब्द नहीं थे कि उन्होंने देश के लिए क्या किया है।”

ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नया अपडेट : एनआईआई ने पंजाबी सिंगर अफसाना खान को जारी किया समन

ये भी पढ़ें :  डेरा प्रमुख को लेकर राम रहीम ने की बड़ी घोषणा, हनीप्रीत का नाम भी बद

ये भी पढ़ें : मोदश्रम मंदिर में आज होगा अन्नकूट प्रसाद का भंडारा

Connect With Us: Twitter Facebook