नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली इस समय कोरोना संक्रमण की चपेट में बुरी तरह से आ चुकी है। कोरोना संक्रमण के मामले तेजी सेसामने आ रहे हैं। दिल्ली में फिलहाल कम टेस्टिंग हो रही है लेकिन इसके बावजूद यहां प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के नए मामलेदो हजार से भी अधिक संख्या मेंसामने आ रहे हैं। चूंकि दिल्ली मेंहालात बेकाबूहोते देख केंद्र ने खुद जिम्मेदार संभाली है। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के अनुसार सोमवार को सर्वदलीय में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोविड-19 की टेस्टिंग बढ़ाने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि 20 जून से प्रतिदिन 18 हजार टेस्टिंग की जाएगी। आदेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने यह मांग की है कि कोविड-19 की जांच दर में 50 फीसदी की कटौती होनी चाहिए। गुप्ता ने कहा कि उनकी इस मांग को केन्द्रीय गृह मंत्री ने स्वीकर कर लिया है। गौरतलब है कि इस सर्वदलीय बैठक मेदिल्ली कांग्रेस चीफ अनिल कुमार और आम आदमी पार्टी नेता संजय कुमार शामिल हुए। अमित शाह की अध्यक्षता में हुई इस सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस पार्टी ने सभी की कोविड-19 जांच की मांग की। समाचार एजेंसी के सूत्रोंके अनुसार कांग्रेस पार्टी ने यह भी मांग की कि जो परिवार इस कोरोना से प्रभावित है या फिर जो कंटेनमेंट जोन में है सरकार उनक सभी को 10 हजार रुपये प्रति परिवार दे। पार्टी ने यह भी मांग की है कि कोविड-19 संकट के दौरान मेडिकल के चौथे वर्ष के छात्रों को नॉन परमानेंट रेजिडेंट डॉक्टरों के तौर पर इस्तेमाल किया जाए।