Increased investment in Jharkhand so that youth get jobs – PM Modi: झारखंड में निवेश को बढ़ा दिया ताकि युवाओं को रोजगार मिले-पीएम मोदी

0
251

जमशेदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मंगलवार को जमशेदपुर में विपक्षी पार्टियों कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा को आडेÞ हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पहले इनके राज में यहां से सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार की खबरें आती थीं, लूट की खबरें आती थीं। झारखंड में भाजपा सरकार ने कोशिश की है कि यहां निवेश को बढ़ावा दिया जाए। भजपा की कोशिश है कि झारखंड में निवेश हो और यहां के युवाओं को अपने राज्य में ही रोजगार के अवसर प्राप्त हों। पीएम मोदी ने कहा कि जब इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर होता है, सरकार स्थिर होती है, तब उद्योग के लिए माहौल बनता है, निवेश के लिए माहौल बनता है। रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि उज्जवला योजना के तहत यहां के लाखों गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है। अब मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए भी पाइप से सस्ती गैस देने का काम तेजी से चल रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि यहां सीएनजी जैसी प्रदूषण रहित आधुनिक व्यवस्था भी झारखंड के अनेक शहरों में विकसित की जा रही है। इसके लिए गैस पाइपलाइन से झारखंड को जोड़ा जा रहा है। प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना का भी बहुत बड़ा लाभार्थी झारखंड है, जमशेदपुर है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले के 5 वर्ष में जहां 300 किलोमीटर से कम की रेल लाइनें चालू हुईं, वहीं केंद्र में भाजपा शासन के दौरान करीब 700 किलोमीटर लाइनें खोली गईं। कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने अपनी सरकार के पांच साल में झारखंड के रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 2 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए थे।