आज समाज डिजिटल,कनीनाः
कनीना उपमंडल के गांव भडफ़ के पास नर्सरी संचालक अजय कुमार इसराना वर्तमान में पक्षियों के घोंसले बेचने में व्यस्त हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने 1000 पक्षियों के कृत्रिम घोंसले महज 100 रुपये प्रति घोंसला की कीमत के हिसाब से बेच दिये है। इस अवसर पर लोगों की भारी मांग है कि पक्षियों के घोंसले लगाए जाए। उन्होंने बताया कि स्वयं भी पक्षियों के घोंसले लगाए थे जिनमें अब पक्षी आने लग गए हैं। उन्होंने बताया कि आजकल लोग पक्षियों के प्रति जागरूक हो गए। जहां दिनों दिन भीषण गर्मी से बचाने के लिए सिकोरे रख रहे हैं वहीं उनके लिए दाना पानी का प्रबंध भी कर रहे हैं किंतु पक्षियों की घटती संख्या को देखते हुए अब बया के घोंसले जैसे घोंसले भी बाजार में बिकने लगे हैं। ये घोंसले लंबे समय तक टिकाऊ होते हैं जिन्हें रस्सी आदि से वृक्ष पर बांधा जा सकता है। अजय कुमार ने बताया कि लागत अधिक आ रही है फिर भी वे पक्षियों के दृष्टिगत लागत से कम रेट पर ही यह घोसले बेच रहे हैं। लोग उनके हौसलों की ओर आकर्षित होते जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : रोहतक में 80 हजार का ऑनलाइन फ्रॉड
ये भी पढ़ें : करनाल के बालू गांव के संदीप की जर्मनी में हुई हत्या
ये भी पढ़ें : बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट के वाहनों पर 1 जुलाई से होगी कार्रवाई : सुभाष चंद