आत्मनिर्भर भारत योजनाओं का बजट बढ़ाया: कटारिया

0
386
Kataria
Kataria

प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर। कोविड वायरस की दूसरी लहर के कारण कुछ सेक्टरों आई आर्थिक मंदी से उबारने व पिछले साल 29 लाख करोड़ के पैकेज के बाद , अर्थव्यवस्था को और तेजी से गति देने के लिये 6.30 लाख करोड़ रुपये के नए आर्थिक पैकेज की घोषणा की है केंद्रीय जलशक्ति एवम सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रत्नलाल कटारिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए यह जानकारी दी। नए पैकेज में स्वास्थ्य क्षेत्र में मौजूदा परियोजनाओं को पूरा करने और नई परियोजनाओं को विकसित करने के लिए 50,000 करोड़ रुपए की ॠण गारंटी योजना की घोषणा की है। स्वास्थ्य क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों के लिए 60,000 करोड़ रुपए की ॠण गारंटी दी जाएगी,केन्द्रीय मंत्री कटारिया ने बताया कि बच्चों और बाल चिकित्सा, चिकित्सा बिस्तरों के साथ आपात तैयारियों पर नई योजना में एक साल के लिए 23,220 करोड़ रुपए की घोषणा की है।

इसमें केन्द्र सरकार का हिस्सा 15,000 करोड़ रुपए का होगा,छोटे कर्ज के लिए सूक्ष्म वित्त संस्थानों के जरिए 1.25 लाख रुपए तक के कर्ज के लिए बैंकों को ॠण गारंटी देने की घोषणा की है। इस योजना के तहत 25 लाख छोटे ग्राहकों को कर्ज उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है योजना पर सरकारी खजाने से 7,500 करोड रुपए खर्च होने का अनुमान है, योजना के तहत अब कुल ॠण गारंटी सीमा को मौजूदा तीन लाख करोड़ रुपए से बढ़ाकर 4.5 लाख करोड़ रुपए कर दिया गया है, पर्यटन में 11 हजार से अधिक पंजीकृत पर्यटक गाइडों, ट्रैवल और पर्यटन क्षेत्र के लिए वित्तीय समर्थन की घोषणा की है। ट्रैवल और टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स के लिए दस लाख रुपए तक के कर्ज पर शत प्रतिशत गारंटी दी जाएगी जबकि लाइसेंसधारी यात्री गाइडों को एक लाख रुपए तक के कर्ज पर सरकार गारंटी देगी।

पांच लाख वीजा बिना शुल्क जारी करने की घोषणा की है। नि:शुल्क वीजा पर 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है,कृषि क्षेत्र में सरकार ने किसानों को उर्वरकों की सस्ते दाम पर उपलब्धता बनाए रखने के लिए 14,775 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की है,आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना वाला लाभ अब 31 मार्च 2022 तक उपलब्ध होगा,कोरोना काल में लिए प्रधानमंत्री गरीब कलयाण अन्न योजना की घोषणा की है।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के लाभार्थियों को पांच किलो अतिरिक्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया,मुफ्त खाद्यान्न वितरण पर इस साल 93,869 करोड़ रुपए खर्च होंगे। राष्ट्रीय निर्यात बीमा खाता के तहत परियोजना निर्यात को बढ़ावा देने के लिए 33,000 करोड़ रुपए की गारंटी योजना की घोषणा की है,केन्द्रीय मंत्री रत्नलाल कटारिया ने बताया जहां उपरोक्त सब क्षेत्रों में इस पैकेज से अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी वहीं रोजगार के नए आयाम खुलेंगे इस बीच यह भी ध्यान रखने योग्य बात है पिछले आत्मनिर्भर पैकज के कारण 8 महीने से जीएसटी कलेक्शन हर महीने 100000 करोड़ से ऊपर रहा है कोविड महामारी के काल मे सरकार ने हर वर्ग तक राहत पहुचाने की कोशिश की है।