- हरियाणा से यूपी जाने वालों की जेब पर पड़ेगा बोझ
Aaj Samaj (आज समाज),Increase Toll Rates, पानीपत : एक अप्रैल से हाईवे का सफर महंगा होने जा रहा है। टोल टैक्स में पांच रुपये से लेकर 15 रुपये तक की वृद्धि की जा रही है। नई शुल्क दरों के संबंध में टोल प्रबंधन ने तैयारी कर ली है। मासिक पास के शुल्क में भी वृद्धि होने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। बापौली क्षेत्र का मात्र एक टोल प्लाजा पानीपत-मुजफ्फरनगर हाईवे पर सनौली खुर्द के पास तामशाबाद गांव में स्थित है। एनएचएआई की नीति के तहत एक अप्रैल से करीब पांच से दस प्रतिशत टोल शुल्क में वृद्धि की जा रही है। पानीपत-मुजफ्फरनगर हाईवे के तामशाबाद टोल से बिना फास्टैग के गुजरने वाले कार जीप एवं हल्के वाहनों को पहले एक तरफ से 140 रुपये टोल के देने पड़ते थे, जिन्हें अब 150 कर दिया गया है।
वहीं, हल्के कार पर अभी 70 रुपये एक तरफ और दोनों तरफ के 110 रुपये लगते हैं, जो बढ़े रेट के बाद 110 रुपये ही रहेगें। जबकि एक तरफ का 75 रुपए हो जाएगें। जबकि बस, ट्रक पर 115 रुपए और दोनों तरफ के 175 रुपये टोल प्लाजा वसूल कर रहा है जो 185 लिया जाएगा। कॉमर्शियल 3 एक्सएल के एक साइड के 245 में 5 रुपए बढ़ाए गए और दोनों साइडों के 24 घंटे के अंदर वापसी पर 365 रुपए लिए जा रहे हैं जो बढ़कर 375 हो जाएंगे। इनके अलावा हैवी कॉमर्शियल वाहनों के 3 एक्सएल, 4 एक्सएल, 5 एक्सएल और सिक्स एक्सेल के एक तरफ के 380 में दस रुपए की बढ़ोतरी की और 24 घंटे में वापसी पर 570 रुपये वसूले जा रहे हैं। नई स्कीम के तहत 585 रुपए लिए जाएंगे। टोल प्लाजा के अधिकारी ने बताया कि ओवर साइज वाहनों से एक तरफ के 465 में दस रुपए बढ़े और 24 घंटे के अंदर वापसी आने पर 695 वसूल किए जा रहे हैं जो 710 वसूले जाएंगे।
नई दरें एक अप्रैल से लागू हो जाएगी
टोल प्लाजा के मैनेजर रोहित चौधरी ने बताया कि नई दरें एक अप्रैल से लागू हो जाएगी। नई दरों से संबंधित सूची टोल प्रबंधन की ओर से टोल प्लाजा पर चस्पा कर दी जाएगी। मासिक पास के भी बढ़े रुपये देने होंगे। 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले पास वाहन स्वामियों पर अभी तक 330 रुपये में अनलिमिटेड ट्रिप दी जा रही थी, जिसमें नई दरों के हिसाब से 340 लिए जाएंगे।
टोल पर बढ़े शुल्क से वाहन स्वामी नाराज
बापौली, भलौर, राणा माजरा, गढी बेसिक आदि गांवों के ग्रामीणों ने कहा कि पहले से ही टोल प्लाजा कंपनी वालों ने शुल्क बढ़ा रखा है। ऊपर से यह वृद्धि कर लोगों की जेबों पर डाका डालने का काम किया जा रहा है। जबकि सुविधाएं नहीं दी जा रही। यमुना सुधार समिति प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता रतन सिंह रावल का कहना है कि टोल प्लाजा पर बढ़े शुल्क से लोगों की जेब पर मार पड़ेगी। क्षेत्र में कुछ समय पहले टोल प्लाजा शुरू हुआ है और लोगों को इसकी अभी तक आदत भी नहीं है।
वर्जन
टोल मैनेजर अमर सिंह का कहना है कि नए टोल टैक्स की लिस्ट आ चुकी है, लेकिन एक अप्रैल से टोल बढ़ाया जाएगा या नहीं इसके लिए अभी तक क्लियर आदेश नही आए है। अगर आदेश आते है तो रविवार रात 12 बजे से नया बढा हुआ टोल लिया जाएगा। अगर नही आते है तो पुरानी दरों पर ही टोल लिया जाएगा।