आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण पर लगभग काबू पा लिया है। इसके चलते जहां जनजीवन व व्यवसाय पूरी तरह से पटरी पर लौट आया है। वहीं सरकार ने लोगों को पूरी तरह से सावधानी बरतने की अपील लोगों से कर रही है। उधर लगातार कम हो रहे केसों के बीच बुधवार को राजधानी में कोरोना संक्रमण के 67 लोग संक्रमित मिले हैं। सोमवार और मंगलवार को 51 और 50 लोग इससे संक्रमित हुए थे। वहीं बुधवार को किसी की जान नहीं गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अभी तक 14,36,518 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 14,10,947 मरीज कोरोना को मात दे चुके है। अभी तक इस महामारी से राजधानी में 25,058 मरीजों की मौत हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक संक्रमण से मृत्यु दर 1.74 फीसदी है।