इशिका ठाकुर , इन्द्री, 13 मार्च :
विधायक रामकुमार कश्यप ने फोन के माध्यम से प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करें, उन्हें बार-बार अपने कार्यालयों के चक्कर न लगाने दें, जनता अपनी समस्याओं एवं शिकायतों के समाधान के लिए ही अपना जनप्रतिनिधि चुनती है और जनता का जनप्रतिनिधि होने के नाते लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। यह शब्द विधायक रामकुमार कश्यप ने हर सोमवार भांति सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में जनसुनवाई कार्यक्रम में हलके की जनता की समस्याएं सुनते हुए कहें।
हर सोमवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन
विधायक रामकुमार कश्यप ने जनसुनवाई कार्यक्रम में बताया कि वे हर सोमवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन कर जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का समाधान करने का प्रयास करते है। जनसुनवाई कार्यक्रम में जनता उनके सम्मुख गलियां, नालियां, अनुदान राशि दिलवाने, पेयजल, गन्दे पानी की निकासी, चौपाल बनवाने के लिए अनुदान दिलवाने, पुलिस से संबंधित, रोजगार दिलवाने, बिजली-पानी, स्थानातंरण, पैंशन, राशन दिलवाने, बिजली बिल को ठीक करवाने, पक्का मकान बनवाने जैसी अनेक प्रकार की समस्याएं लेकर आती है और इन शिकायतों एवं समस्याओं में से अधिकांश का मौके पर निपटारा कर दिया जाता है और जो शिकायतें एवं समस्याएं प्रशासन से संबंधित होती है उनके समाधान के लिए अधिकारियों को फोन के माध्यम से सख्त निर्देश दिए जाते हैं।
सरकार ने बुजुर्गों की पैंशन में बढ़ोतरी करने का बहुत अच्छा निर्णय लिया
विधायक रामकुमार कश्यप ने जनसुनवाई कार्यक्रम में आए लोगों का आह्वïन किया कि वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ उठाएं। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार ने हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है। सरकार ने बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखकर उनकी पैंशन में बढ़ोतरी करने का बहुत अच्छा निर्णय लिया है।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठï नेता अमनदीप सिंह विर्क, मेम सिंह धीमान, शिव कुमार कश्यप एवं भाजपा के कार्यकताओं सहित विभिन्न गांवों से आए लोग भी उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें :13 से 18 मार्च तक मनाया जाएगा स्पेशल टीकाकरण सप्ताह
यह भी पढ़ें : इंद्री में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के मुखिया राजकुमार सैनी के बिगड़े बोल
यह भी पढ़ें :ऊर्जा संरक्षण विषय पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन 17 मार्च को