नौसेना की ताकत में इजाफा: अमेरिकी नौसेना ने भारत को दिए एमएच-60आर हेलिकॉप्टर

0
394
navy
navy

आज समाज डिजिटल
नई दिल्ली। भारत और अमेरिका की रक्षा साझेदारी को और मजबूत करते हुए अमेरिकी नौसेना ने भारतीय नौसेना को दो एमएच-60 आर मल्टी रोल हेलिकॉप्टर्स सौंप दिए हैं। भारतीय नौसेना विदेशी सैन्य बिक्री के तहत लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित 24 हेलीकॉप्टर खरीद रही है। इन सभी हैलिकॉप्टर की कुल कीमत 2.4 अरब डॉलर बताई जा रही है। सैन डिएगो के नौसैन्य हवाई स्टेशन नॉर्थ आइलैंड में हुए एक समारोह में अमेरिकी नौसेना ने भारतीय नौसेना को औपचारिक तौर पर हेलिकॉप्टर सौंप दिए हैं। इस खास मौके पर अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजी सिंह संधू भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि हर मौसम में काम करने वाले मल्टी रोल हेलिकॉप्टर भारतीय नौसेना की ताकत को और बढ़ाने में मददगार साबित होंगे।

उन्होंने कहा कि इन हेलिकॉप्टर का नौसेना के बेड़े में शामिल होना भारत-अमेरिका द्विपक्षीय रक्षा संबंधों में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, भारत-अमेरिका की दोस्ती नई ऊंचाइयां छू रही है। अमेरिका नौसेना से मिले एमएच-60आर हेलिकॉप्टर की खास बात ये है कि ये हर मौसम में काम कर सकने में सक्षम है। इन हेलिकॉप्टर को विमानन की नई प्रौद्योगिकियों के साथ कई मिशनों में सहयोग देने के लिए डिजाइन किया गया है। इन एमआरएच के शामिल होने से भारतीय नौसेना की त्रिआयामी क्षमताएं बढ़ेंगी। इन हेलिकॉप्टर को ताकतवर हथियारों से लैस किया गया है। इस हेलिकॉप्टर को चलाने के लिए भारतीय चालक दल का पहला बैच अमेरिका में प्रशिक्षण ले रहा है।