Increase in admission of Covid patients in hospitals: अस्पतालों में कोविड मरीजों के दाख़िले में हुआ इजाफा

0
293
 पटियाला । कोविड टीकाकरन मुहिम के अंतर्गत जिले में 1453 व्यक्तियों ने करवाया कोविड वैक्सीन का टीकाकरन।जानकारी देते सिवल सर्जन डा. सतीन्द्र सिंह और ज़िला टीकाकरन अफ़सर डा. वीनूं गोयल ने बताया कि कोविड टीकाकरन मुहिम के अंतर्गत आज जिले के सरकारी सेहत संशथा और प्राईवेट अस्पतालों में 1453 टीके लगाए गए। जिन बीच में से सेहत और फ्रंट लाईन वरकरें के इलावा 705 सीनियर सिटिजन भी शामिल थे। आज  196 कोविड पोजटिव मामलों की हुई पुष्टि हुई है। डा. सतीन्द्र सिंह ने कहा कि जिले में प्राप्त 3122 के करीब रिपोर्टों में से 196 कोविड पोजिटिव डाले गए हैं, जिस के साथ जिलेमें पोजटिव मामलों की संख्या 18897 हो गई है, मिशन फतह के अंतर्गत जिले के 67 ओर मरीज़ कोविड से ठीक हो गए हैं। जिस के साथ कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 17034 हो गई है। सुसत में इस समय एक्टिव मामलों की संख्या 1321 है।तीन ओर कोविड पोजटिव मरीजों की मौत होने के कारण मौतों की संख्या 542 हो गई है, जिस में से आडिट दौरान पाँच मौतें नान कोविड डालीं गई हैं।
     पोजटिव आए मामलों बारे उन्होंने बताया कि इन 196 मामलों में से पटियाला शहर से 136, नाभा से 13, समाना से 03, राजपुरा से 05, ब्लाक भादसो से 03, ब्लाक कौली से 22, ब्लाक कालोमाजरा से 02, ब्लाक शुतराणा से 04 और ब्लाक दुधण सांधें से 08 केस रिपोर्ट हुए हैं, इन मामलों में से 52 पोजटिव मामलों के संपर्क में आने और 144 ओ.पी.डी. में आए नये फल्लू और बगैर फल्लू लक्षणों वाले आए मरीजों के लिए सैंपलें में से आए पोजटिव मरीज़ शामिल हैं।उन्होंने कहा पोजटिव आए इन मामलों को गाईडलाईन अनुसार होम आइसोलेशन / अस्पतालों की आइसोलेशन फैसीलिटी में शिफट करवाया जा रहा है।
   नोडल अफ़सर डा. सुमित सिंह नें बताने  कि  बढ़ते हुए कोविड मामलों कारण सरकारी और प्राईवेट हसपताला के आइसोलेशन वार्डों में दाख़िल कोविड पोजटिव मरीजों की संख्या में लगातार विस्तार हो रहा है और मौजूदा समय में 131 के करीब मरीज़ हसपताला में दाख़िल हैं।जिन बीच में से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।जिस का मुख्य कारण कोविड सावधानियॉ को न अपनाना है। उन्होंने कहा कि कोविड को हलके में न ले कर इस से बचाव के लिए हर उपराले अपणाउने यकीनी बनाऐ जाएँ।आज भी कंटैकट ट्रेसिंग दौरान थापर कालेज में 31 ओर पोजटिव डाले गए हैं। जिस के साथ थापर यूनिवर्सिटी में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 69 हो गई है।
     सेहत विभाग की टीमें से तरफ से जिलेमें आज 3305 के करीब कोविड जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं।  अब तक के कोविड अपडेट बारे जानकारी देते डा. सतीन्द्र सिंह ने बताया कि अब तक सुसत में कोविड जांच सम्बन्धित 3,91,925 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिन बीच में से ज़िला पटियाला के 18897 कोविड पोजटिव, 3,69,468 नेगेटिव और लगभग 3107 की रिपोर्ट आनी अजय बाकी है।