Himachal News (आज समाज) हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नैदून में गुरुवार सुबह आयकर विभाग (आईटी) ने फिर तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी दो क्रशर मालिकों और एक रिसॉर्ट संचालक के प्रतिष्ठानों पर हुई है। इनके आवासों के बाहर सीआरपीएफ के जवान पहरा दे रहे हैं और अंदर आयकर अधिकारी और कर्मचारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। हमीरपुर जिले में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार आयकर विभाग की छापेमारी से व्यापारियों और कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पिछले सप्ताह भी हमीरपुर जिले में 9 जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई थी और टीम ने लगातार 35 घंटे तक दस्तावेजों की जांच की थी। अब एक सप्ताह के भीतर दो क्रशर और एक रिसॉर्ट मालिक आयकर विभाग के निशाने पर आ गए हैं। नादौन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का गृह क्षेत्र है। हिमाचल में इन दिनों तीन सीटों पर विधानसभा उपचुनाव चल रहे हैं। इसलिए कई तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है, उनका झुकाव सत्ताधारी पार्टी की ओर बताया जा रहा है। हालांकि, इनमें से कोई भी नेता सीधे तौर पर राजनीति से जुड़ा नहीं है। मुख्यमंत्री सुक्खू और विपक्ष के नेता क्रशर को लेकर एक दूसरे पर तीखे आरोप लगाते रहे हैं। इसलिए इस रेड को भी नेताओं की बयानबाजी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि इनकम टैक्स अधिकारी अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। इनकी रेड पूरी होने के बाद ही कुछ स्थिति स्पष्ट हो पाएंगी।
Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…
Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…
Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…
Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…
Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…
Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…