Income Tax Raid: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापे पूरे, 351 करोड़ मिले

0
203
Income Tax Raid
कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर रेड पूरी, 351 करोड़ रुपए कैश मिले

Aaj Samaj (आज समाज), Income Tax Raid, नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद व बिजनेसमैन धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापे की कार्रवाई मंगलवार को पूरी हो गई। रेड के दौरान उनके आवास सहित अलग-अलग ठिकानों से कुल 351 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं। बता देें कि विपक्षी पार्टी की ओर से झारखंड से राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छह दिसंबर से छापे की कार्रवाई चल रही थी। इस बीच मामले को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।

  • छह दिसंबर से चल रही थी छापे की कार्रवाई 

9 ठिकानों पर मारे छापे

झारखंड के अलावा ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आयकर की टीमों ने धीरज साहू के 9 ठिकानों पर छापा मारा था और तलाशी ली। छापेमारी में 351 करोड़ रुपए की बरामदगी एक रिकॉर्ड बन गई है। किसी भी एजेंसी द्वारा एक ही आॅपरेशन में अबतक जब्त की गई यह सबसे ज्यादा नगदी है। आयकर विभाग ने छापेमारी की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दे दी है और अब इस पर ईडी के भी जांच करने की संभावना है।

गिनती में जुटी थी 80 अधिकारियों की 9 टीमें

कांग्रेस सांसद की बलांगीर और टिटिलागढ़ में शराब की भट्ठियां हैं और वहां से 310 करोड़ कैश मिल हैं। इन दोनों जगह से ही मुख्य रूप से भारी नकदी जब्त की गई गई है। अभी मामले की जांच चल रही है। गौरतलब है कि साहू ग्रुप पर टैक्स चोरी का आरोप है और इसी कड़ी में पिछले सप्ताह छह दिसंबर को छापे की कार्रवाई शुरू हुई थी। अधिकारियों ने कुल 176 बैग में नकदी को रखा था। नकदी की गिनती के काम में इनकम टैक्स और अलग-अलग बैंकों की करीब 80 अधिकारियों की 9 टीमें जुटी थीं। यह भी बताया गया है कि इतनी बड़ी नकदी को ले जाने के लिए ट्रक लाना पड़ा है।

कांग्रेस की डकैतियां 70 वर्षों से प्रसिद्ध : मोदी

कांग्रेस एमपी धीरज साहू के ठिकानों से 351 करोड़ का कैश बरामद होने के बाद पीएम मोदी ने फिर उनके साथ ही कांग्रेस पर भी निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी के आधिकारिक एक्स (ट्विटर) अकाउंट से शेयर किए गए एक वीडियो को रिट्वीट कर लिखा, भारत में, ‘मनी हाइस्ट’ स्टोरी की जरूरत किसे है, जब आपके पास कांग्रेस पार्टी है, जिसकी डकैतियां 70 वर्षों से प्रसिद्ध हैं। उन्होंने पूछा क्या विपक्षी पार्टी की ये डकैतियां गिनती में आने वाली हैं!

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook