Aaj Samaj (आज समाज), Income Tax Raid, लखनऊ: आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश के कानपूर की बंशीधर तंबाकू कंपनी के बड़े साम्राज्य का पर्दाफाश किया है। टैक्स चोरी के आरोप में विभाग की 15 से 20 टीमों ने यूपी के कानपुर सहित पांच राज्यों में छापेमारी की है और शुक्रवार तक सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार अरबों की टर्नओवर वाली इस कंपनी ने अपना टर्नओवर (कारोबार) महज 20 से 25 करोड़ रुपए ही दिखाया है, लेकिन असलियत इससे कई गुना ज्यादा है। आयकर के सूत्रों के अनुसार कानपुर के नयागंज स्थित बंशीधर एक्सपोर्ट और बंशीधर टोबैको का विदेशों तक कारोबार फैला हुआ है। सूत्रों का कहना है कि असल में इस कंपनी का टर्नओवर लगभग 100-150 करोड़ के आसपास है।
- कुल टर्नओवर 100-150 करोड़
- फाइल में दिखाया 20-25 करोड़
4 करोड़ रुपए से ज्यादा का कैश बरामद
दिल्ली, मुंबई, गुजरात व आंध्र प्रदेश समेत 20 ठिकानों पर गुरुवार से शुरू की गई छापे की कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रही। कानपुर में नयागंज स्थित बंशीधर एक्सपोर्ट और बंशीधर तंबाकू के यहां आयकर अधिकारियों ने छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि तंबाकू कंपनी के ठिकानों से शुक्रवार तक 4 करोड़ रुपए से ज्यादा का कैश बरामद किया जा चुका है।
कंपनी पर टैक्स फाइल करने से जुड़े आरोप
मीडिया रिपोर्ट में आयकर विभाग के हवाले से कहा गया है कि तंबाकू कंपनी पर टैक्स फाइल करने से जुड़े आरोप हैं। साथ ही बताया गया है कि बड़े पैमाने पर कंपनी ने जीएसटी के नियमों की अनदेखी की। बंशीधर तंबाकू कंपनी कई दूसरी कंपनियों को भी कच्चा माल उपलब्ध कराती है। छापेमारी की कार्रवाई कंपनी के कारोबार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
दिल्ली से रोल्स-रॉयस फैंटम सहित 50 करोड़ से ज्यादा की कारें बरामद
बंशीधर टोबेको प्राइवेट लिमेटेड के मालिक केके मिश्रा के दिल्ली आवास से रेड के दौरान 50 करोड़ से ज्यादा कीमत की कारें मिली हैं। इन कारों में 16 करोड़ की रोल्स-रॉयस फैंटम भी शामिल है। आईटी विभाग इनकी गहनता से जांच कर रहा है। बरामद की गई अन्य गाड़ियों में मैकलैरेन, लैम्बोर्गिनी और फरारी आदि शामिल हैं।
कानपुर से समेटा कारोबार, दिल्ली में आवास, अहमदाबाद में कारखाना
सूत्रों के मुताबिक जांच समाप्त होने के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है। आर्यनगर निवासी कंपनी मालिक ने अब अपना कारोबार कानपुर से समेट लिया है और दिल्ली में रहने लगे हैं। कंपनी का कारखाना अहमदाबाद में है। कंपनी के खातों और रिटर्न की निगरानी आयकर विभाग की तरफ से पिछले कई महीनों से किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें:
Connect With Us: Twitter Facebook