Aaj Samaj (आज समाज), Income Tax Raid, लखनऊ: आयकर विभाग ने आगरा के तीन बड़े जूता कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपए की नकदी बरामद की है। इसके अलावा बेहिसाब संपत्ति मिली है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शनिवार रातभर गिनती जारी रही और रविवार सुबह तक 60 करोड़ रुपए कैश मिल चुके थे और बाकी रुपयों की गिनती जारी थी।
बरामद कैश का नहीं कोई हिसाब-किताब
बरामद कैश का कोई हिसाब-किताब नहीं है। आयकर चोरी और आय से ज्यादा संपत्ति होने की सूचना पर आयकर विभाग के इन्वेस्टिगेशन विंग ने आगरा, लखनऊ व कानपुर की 12 से ज्यादा टीमों के साथ शनिवार को छापे की कार्रवाई शुरू की थी। जिन कारोबारियों के यहां दबिश दी गई उनमें आगरा स्थित एमजी रोड पर बीके शूज, धाकरान के मंशु फुटवियर व हींग की मंडी के हरमिलाप ट्रेडर्स शामिल हैं।
6 ठिकानों पर की छापेमारी
टीमों ने इनके 6 ठिकानों पर छापेमारी की। मंशु फुटवियर और बीके शूज के मालिक रिश्तेदार हैं और बीते कुछ सालों में ही बाजार में ये बड़ा नाम बन गए हैं। कैश के अलावा जूता कारोबारियों के ठिकानों से भारी मात्रा में जमीन में निवेश और सोने की खरीद की जानकारी भी मिली है। फिलहाल विभागीय अधिकारी मामले में बोलने से बच रहे हैं।
100 करोड़ से ज्यादा कैश होने का अंदेशा
आधिकरिक सूत्रों ने बताया कि लगातार नोट गिनते-गिनते मशीन गर्म होकर बंद हो गई, जिसके बाद गिनती कुछ समय के लिए रोक दी गई। उन्होंने बताया कि साठ करोड़ की नकदी मिल चुकी है और कुल कैश 100 करोड़ से ज्यादा हो सकता है। जांच टीम ने लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल फोन जब्त किए हैं। साथ ही इनका डाटा लिया गया है। एक प्रतिष्ठान के संचालक ने अपने आईफोन का लॉक नहीं खोला है। उसमें लेन-देन के कई राज छिपे हैं।
कानपुर की तंबाकू कंपनी में भी मिली थी बेहिसाब संपत्ति
आयकर विभाग ने इसी वर्ष 29 फरवरी को उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित बंशीधर तंबाकू कंपनी पर छापा मारा था। बंशीधर तंबाकू ने कानपुर के अलावा मुंबई, दिल्ली, गुजरात में भी कारोबार फैला रखा था और 29 फरवरी को इन राज्यों को भी मिलकार करीब 20 जगह रेड की गई थी। कंपनी ने कागजों में अपना टर्नओवर करीब 20 से 25 करोड़ दिखाया, पर जांच में पाया गया कि टर्नओवर करीब 100-150 करोड़ के आसपास है। कंपनी के मालिक ने दिल्ली में भी घर बना रखा था. दिल्ली में जब आयकर अफसर पहुंचे तो वहां 60 करोड़ की कीमत से ज्यादा की कारें मिलीं थीं। इसमें 16 करोड़ की रॉल्स-रॉयस फैंटम भी थी।
यह भी पढ़ें:
- 19 May Mausam: दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व यूपी में प्रचंड गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत
- PM Modi 19 May Rally: कांग्रेस के मुख्य मुद्दे लूट और झूठ, विकास नहीं इनका मुद्दा
- Adhir Kharge Dispute: ममता बनर्जी के विरोध पर अधीर रंजन और मल्लिकार्जुन खड़गे में बढ़ी तकरार
Connect With Us : Twitter Facebook