Hameerpur News (आज समाज), हमीरपुर। शनिवार सुबह-सुबह हमीरपुर में आयकर विभाग द्वारा बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई शहर के एक बड़े सर्राफा कारोबारी पर की गई है। हालांकि सुबह-सुबह आयकर विभाग की टीमें इस कारोबारी के घर और व्यावसायिक परिसर के बाहर पहुंच गई और कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी।

समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो पाया था कि आखिर आयकर विभाग की रेड के दौरान क्या कुछ विभाग को हासिल हुआ या फिर उसे खाली हाथ ही लौटना होगा। जानकारी के अनुसार यह छापेमारी हमीरपुर शहर के प्रतिष्ठित सराफा कारोबारी परिवार के शहर में स्थित तीन व्यावसायिक परिसर के बाहर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के जवान तैनात हो गए। इसके बाद उक्त कारोबारी को रेड संबंधी सूचना दी गई।

सुबह 6 बजे पहुंची आयकर विभाग की टीमें

घर और व्यावसायिक परिसर में एक साथ छापेमारी से चुनावी बेला में कई चचार्एं शुरू हो गई हैं। सुरक्षा बल के जवान और आयकर विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सुबह 6बजे से दुकानों के बाहर तैनात रहे। हालांकि 9 बजे तक व्यावसायिक परिसरों में जांच शुरू नहीं हो पाई। पीबी नंबर की डेढ़ दर्जन के करीब गाड़ियां सुबह 6 बजे के बाद जैसे ही शहर में पहुंची। फिलहाल जांच के लिए पहुंचे अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।