Income Tax Day : आयकर दिवस के अवसर पर लगेगा विशाल रक्तदान शिविर : रोशन लाल सैनी

0
297
Income Tax Day
Income Tax Day

Aaj Samaj (आज समाज),Income Tax Day,मनोज वर्मा,कैथल: आयकर विभाग द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 24 जुलाई को आयकर दिवस को एक उत्सव की तरह से मनाया जाएगा। कैथल के वरिष्ठ आयकर अधिकारी रोशन लाल सैनी ने बताया कि आयकर दिवस के अवसर पर इस बार आयकर कार्यालय कैथल की तरफ से देवी मन्दिर फतेहपुर पूण्डरी में प्रात : 10 बजे से लेकर दोपहर तक एक विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर 150 युनिट रक्त कम से कम एकत्रित किया जाएगा और इसके लिए हम पुरजोर प्रयास करेंगेेें।

आयकर अधिकारी रोशन लाल सैनी ने आगे बताया कि इसी दिन केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा सांय साढे 6 बजे विभान भवन नई दिल्ली में भी आयकर दिवस बडी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यअतिथि के तौर पर भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन मुख्य रूप से उपस्थित होंगी। इतना ही नहीं इस सारे समारोह का प्रसारण आयकर निदेशालय, जन संपर्क, प्रकाशन व प्रचार विभाग नई दिल्ली द्वारा आयकर विभाग के यू-टयूब चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। आयकर अधिकारी रोशन लाल सैनी ने अपील भी की है कि आयकर दिवस को मनाने हेतू समय पर लिंक से जुडें ओर केंद्रीय वित्त मंत्री के विचारों को सुनेंं।

यह भी पढ़ें : Jain Society : जैन मुनि की हत्या के विरोध में अहिंसक समाज निकला सडक़ों पर

Connect With Us: Twitter Facebook