Aaj Samaj (आज समाज), Income Tax Action, पटना: बिहार की राजधानी पटना में आज अलसुबह से आयकर विभाग उर्मिला इन्फोटेक के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई कर रहा है। उर्मिला इन्फोटेक बिहार सरकार के अलग-अलग विभागों में बेल्ट्रॉन के माध्यम से डाटा एंट्री आपरेटर समेत अन्य मानव बल मुहैया करवाती है और उस पर कर चोरी का आरोप है।
10 जगह चल रही रेड
आयकर की टीमों ने पटना में अविनाश कुमार सिंह के खाजपुरा स्थित आवास और पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित टेक्नोलॉजी पार्क के कार्यालय में एक साथ छापेमारी की है। 10 जगह रेड चल रही है। जानकारी के मुताबिक इस कंपनी के दिल्ली में भी दो अन्य ठिकाने हैं।
ब्लैक मनी के इंवेस्टमेंट के भी आरोप
सूत्रों का कहना है कि उर्मिला इन्फोटेक पर करोड़ों की कर चोरी का आरोप है। ब्लैक मनी का इंवेस्टमेंट सहित कई बड़े राजनेता से संपर्क और एक पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी का बेटा भी इस फर्म में बिजनेस पार्टनर है। वस्तृत जानकारी की फिलहाल प्रतीक्षा है।
यह भी पढ़ें:
- Rouse Avenue Court: दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को कोर्ट से समन 17 को पेश होने के आदेश
- Budget Session 7 February: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, नेहरू को आरक्षण के खिलाफ बताया
- Uttarakhand Forest Land Scam: हरक सिंह रावत व उनके करीबियों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
Connect With Us: Twitter Facebook