आज समाज डिजिटल, अंबाला:
Income Plan After Retirement: : रिटायरमेंट के बाद के लिए सभी को अपनी और परिवार की चिंता रहती है। आपको रिटायरमेंट के बाद किसी तरह की आर्थिक परेशानी न हो, इसके लिए अभी से प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए। ऐसे में आपको ऐसी जगह निवेश करना चाहिए जहां पैसा भी सुरक्षित हो और रिटर्न भी अच्छा मिले।
दिन पर दिन बढ़ रही महंगाई के बीच एक अनुमान के अनुसार रिटायरमेंट के बाद यदि आपको 50 हजार रुपये महीने की जरूरत है, तो जल्द परिवार के किसी भी शख्स के नाम पर निवेश शुरू कर दें। इनवेस्ट आप खुद के नाम पर भी कर सकते हो।
फिलहाल बैंकों की औसतन ब्याज दर 5 प्रतिशत है। हाल-फिलहाल में इसके और नीचे जाने की संभावना नहीं है। इस हिसाब से हर महीने 50 हजार रुपये के ब्याज के लिए आपके पास एक करोड़ रुपये का फंड होना चाहिए। इस फंड के लिए आपको एसआईपी में निवेश करना चाहिए।
उदाहरण के लिए अभी आपकी उम्र 30 साल है। इस समय अपने या पारिवारिक सदस्य के नाम पर 3500 रुपये महीने की एसआईपी (SIP) करना शुरू कर दीजिए। एसआईपी में आपको लगभग 12 प्रतिशत का सालाना रिटर्न मिलने की उम्मीद है।
30 साल मंथली 3500 रुपये जमा करने पर आप 12.60 लाख रुपये का निवेश करते हैं। इस पर यदि सालाना 12 प्रतिशत का एवरेज रिटर्न मिलता है तो 30 साल पूरे होने पर आपके पास 1.23 करोड़ का फंड हो जाता है।
1.23 करोड़ रुपये के फंड पर आप 5 प्रतिशत सालाना के हिसाब से ब्याज की कैलकुलेशन करते हैं तो ये सालाना 6 लाख रुपये होते हैं। इस तरह आपको हर महीने 50 हजार रुपये की इनकम आसानी से हो जाएगी।
SBI स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड ने पिछले कुछ सालों में 20.04 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। वहीं निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने 18.14 प्रतिशत और इंवेसको इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने 16.54 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
Read Also : अजय चौटाला के जन्मदिन पर महेंद्रगढ़ में लगाया हड्डी रोग जांच कैंप Orthopedic Checkup Camp In Mahendragarh
दिल्ली में राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त द्वारा बच्चों को किया जाएगा सम्मानित अवार्ड के लिए चार…
सामूहिक विवाह जाति, धर्म से ऊपर उठ कर समाज में समानता और भाईचारे का देता…
आरोपी बांग्लादेश के झालोकाटी जिले का मूल निवासी Saif Ali Khan Stabbing Case, (आज समाज),…
संगम में एक घंटे में लगा रहे 10 लाख लोग डुबकी Prayagraj Kumbh, (आज समाज),…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का एक नया वीडियो इंटरनेट पर…
घर पर फेंका लेटर, पैसे न देने पर बेटे को जान से मारने की दी…