Inclusive development is not digestible from Modi phobia club: Naqvi: समावेशी विकास मोदी फोबिया क्लब से हजम नहीं हो रहा: नकवी

0
192

न ई दिल्ली। मोदी सरकार की सरपरस्ती मेंअल्पसंख्यक अच्छी तरह फल-फूल रहे हैं। यह बात केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी नेकही। उन्होंने कहा कि कथित इस्लामोफोबिया (इस्लाम के खिलाफ नफरत की भावना) को भारत को बदनाम करने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार में हो रहे समावेशी विकास को ह्यमोदी फोबिया क्लबह्ण हजम नहीं कर पा रहा है और इसलिए वह असहिष्णुता, सांप्रदायिकता और अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव के आरोपों के जरिए दुष्प्रचार में लगा है। नकवी ने ह्यइस्लामोफोबिया-बोगस बैशिंग ब्रिगेड की बोगीह्ण शीर्षक से लिखे एक ब्लॉग में यह टिप्पणी करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही योजनाओं और उनसे अल्पसंख्यकों खासकर मुसलमानों को हो रहे लाभ का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब भारत में कोरोना संकट के समय कथित इस्लामोफोबिया का माहौल होने को लेकर कई अरब देशों में आलोचनात्मक टिप्पणियां की गई हैं। भारत ने इस्लामोफोबिया के आरोपों को खारिज किया है।