सेक्टर 6 में चोरी की घटनाएं बढ़ी, 15 दिनों में चोरो ने 3 दुकानों क़े शटर तोड़े : Incidents Of Theft Increased

0
725
Incidents Of Theft Increased
Incidents Of Theft Increased

Incidents Of Theft Increased

आज समाज डिजिटल, करनाल :

प्रवीण वालिया

Incidents Of Theft Increased : हालांकि जिला पुलिस चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों की आये दिन धरपकड़ करती रहती है। इसके बावजूद भी चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे सेक्टर 6 में चोरी की घटनाओं को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। इससे सेक्टर के दुकानदारों में रोष व्याप्त है। बता दें कि पिछले 15 दिनों में चोरों ने सेक्टर 6 में तीन दुकानों के शटर तोड़े बढ़ती चोरी की घटनाओं से अन्य दुकानदार भी भयभीत हैं।

शटर तोड़ा नकदी ले गए Incidents of theft increased in Sector 6

Incidents Of Theft Increased
Incidents Of Theft Increased
बता दे की चोर पुलिस की भी परवाह नहीं कर रहे। अर्बन एस्टेट सेक्टर 6 वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सतीश गोयल ने बताया बताया कि चोरों ने 10-12 दिन पहले सेक्टर 6 की मार्केट में स्थित एक बुटीक दुकानदार का शटर तोड़ा और वहां से कुछ नकदी ले उड़े। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भी चोर चोरों ने एक सैलून की दुकान को निशाना बनाया और उसका शटर तोड़कर वहां से लगभग दो-तीन हजार की नगदी चुराई।

शटर तोड़कर काफी सामान ले गए thieves broke the shutters

सतीश गोयल ने बताया कि शनिवार को भी चोरों ने सेक्टर 6 की एक किरयाना की दुकान फैमिली शॉप का शटर तोड़कर काफी सामान ले गए। सेक्टर में चोरी की बढ़ती घटनाओं से परेशान अनेक  दुकानदार, एसोसिएशन के प्रधान सतीश गोयल, अलका चौधरी, हरि मोहन गोयल, महेश गुलाटी, सुनील विरमानी और मदन लाल सेक्टर की पुलिस चौकी में गए और पुलिस को चोरी की घटनाओं के बारे में जानकारी दी।
पुलिस ने दुकानदारों को आश्वासन दिया है कि चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा और सेक्टर 6 में रात्रि को गशत और बढ़ा दी जाएगी। उधर सेक्टर के दुकानदारों ने रात्रि को लाइट जलानी शुरू कर दी है । सेक्टर 6 के दुकानदारों ने पुलिस से आग्रह किया है कि चोरों को जल्द पकड़ा जाए।
Incidents Of Theft Increased