भिवानी। विश्व हिंदू परिषद भिवानी ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय नयी दिल्ली / राज्यपाल, हरियाणा चंडीगढ़/ उप राज्यपाल जम्मू कश्मीर, जम्मू को उपायुक्त मोहदय के माध्यम से ज्ञापन सौपा ।
जिला अध्यक्ष प्रदीप बंसल व नगर अध्यक्ष ऋषि सिंह ने संयुक्त मांग  कि  श्रीनगर में घटित घटना  जहां सिख परिवार की दो लड़कियों का अपहरण के पश्चात धर्मांतरण कर उनसे आयु में तिगुने ,चौगुनी आयु की मुसलमानों से विवाह करवाना एक दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जिसकी जितनी निन्दा की जाए कम है।   हम सब हिंदू समाज के घटक इस तरह की घटनाओं से दुखी एवं आक्रोशित हैं और आप से निवेदन करते हैं कि इस पर कठोर कार्रवाई हो जिससे दोषियों को शीघ्र सजा मिले । हमारी बहनें समाज में सम्मान सहित वापस आएं तथा उनका उचित पुनर्वास हो । भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने हेतु निम्न निवेदन करते हैं ।

1. प्रदेश में लव जिहाद के विरुद्ध कानून बनाया जाए जिसमें सजा के कड़े प्रावधान हो।
2. सभी वास्तविक अल्पसंख्यकों हिन्दू सिख जैन को सुरक्षा प्रदान की जाए ।
3. मुसलिमों द्वारा उनका मानसिक, आर्थिक, सामाजिक, शारीरिक उत्पीड़न रोका जाए
4. राष्ट्र विरोधी तथा हिन्दू विरोधी ताकतों का उन्मूलन किया जाए।

ज्ञापन देने में शामिल वरुण बजरंगी , विनोद तंवर , ललित बजरंगी , नवीन बजरंगी , बलदेव , मनदीप ,राहुल वैध  शंकरलाल ,आशु कमरा , शुभम तंवर , गजेंद्र आर्य , जतिन , दीपक श्योराण, अभिषेक वाल्मीकि , रोहित ,  सौरभ , हेमन्त , विनय प्रताप ,विवेक बजरंगी , विपुल , सुभम , मनीष कलिंगा , आदि सैकड़ो कार्यकर्ता रहें ।