आज समाज डिजिटल / Rohtak News: लुप्त होती लोक कलाओं के संरक्षण हेतु आज स्थानीय मॉडल टाऊन स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक 15 दिवसीय लोक नृत्यों पर आधारित कार्यशाला का आज उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा लोक कला संस्था के अध्यक्ष व कार्यशाला निर्देशक शीशपाल सिंह चौहान ने बताया कि इस कार्यशाला का आयोजन हरियाणा कला परिषद् रोहतक मंडल के सौजन्य से किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : एमबीबीएस 2020 की छात्रा जिया रक्षित ने एएफएमसी पुणे में आयोजित मेडिकल कांफ्रेंस में 60 से 70 किलोग्राम मे महिला पावरलिफटिंग वर्ग श्रेणी में गोल्ड मेडल जीता
हरियाणा लोक कला संस्था के अध्यक्ष शीशपाल सिंह चौहान
उन्होंने कहा कि जब से रोहतक मंडल का कार्यभार अतिरिक्त निदेशक गजेन्द्र फौगाट ने संभाला है वो लगातार कार्यशालाओं का आयोजन करके हरियाणा की समृद्ध संस्कृति से लोगों को रूबरू करवाने के लिए प्रयासरत हैं। शीशपाल सिंह ने कहा कि इस 15 दिवसीय कार्यशाला के दौरान स्कूल की छात्राओं को हरियाणवी लोक नृत्यों की अलग-अलग विधाओं से परिचित करवाकर उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा।
कार्यशालाओं के लिए हमेशा सहयोग करने के लिए तत्पर: शीशपाल सिंह
इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या ऋतु पंघाल ने कहा कि बच्चों को संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए इस प्रकार की कार्यशालाएं अहम भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्यशालाओं के लिए वो हमेशा सहयोग करने के लिए तत्पर हैं। आज की कार्यशाला के संचालन में स्कूल लेक्चरार बबीता, सुमन अनेजा व पुष्कर्णा शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।
ये भी पढ़ें : अतिरिक्त आयुक्त ने इंजीनियरों के साथ डिस्पोजल स्थलों का किया निरीक्षण
ये भी पढ़ें : यमुनानगर में बदमाशों ने व्यापारी से लूटा नोटों से भरा बैग, लूट कर मारी गोली, मौत
ये भी पढ़ें : मानसून के दौरान भारी वर्षा से शहर में जल भराव को रोकने के लिए नगर निगम उपायों पर दे रहा जोर
Connect With Us : Twitter Facebook