बस स्टैंड परिसर के पार्क, पार्किंग और एलईडी लाइटों के कार्यों का उद्घाटन

0
515
Haryana Tourism Corporation chairman and local MLA Randhir Singh Golan
Haryana Tourism Corporation chairman and local MLA Randhir Singh Golan

कैथल। (मनोज वर्मा)  हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन एवं स्थानीय विधायक रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि हलके में सामुहिक कार्यों को प्राथमिकता से करवाया जा रहा है। सडकों, लाईटों, स्वच्छता, सामुदायिक भवनों, स्वास्थ्य सेवाओं, पेयजल, सीवरेज व अन्य विकास कार्यों पर करोड़ों रुपये कार्य करवाए जा रहे हैं। सबका साथ-सबका विकास नीति पर कार्य किए जा रहे हैं। चेयरमैन रणधीर सिंह गोलन सोमवार को बस स्टैंड परिसर के सौंदर्यकरण में पार्क, पार्किंग व एलईडी लाईटों के कार्यों का उद्घाटन उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड के सौंदर्यकरण पर 37 लाख रुपये खर्च किए गए हैं, अब बस स्टैंड चमक गया है, जैसे-जैसे पार्क में हरियाली नजर आने लगेगी तब इसका नजारा ही कुछ अलग होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से थोड़े से समय में करोड़ों रुपये की राशि से क्षेत्र की योजनाओं व परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

कोविड-19 यानी कोरोना वायरस महामारी के कारण विकास कार्यों की गति कम हुई थी, परंतु अब लंबित कार्यों को पूरा करवाया जाएगा। गांव-गांव कम्यूनिटी हॉल बनाए जा रहे हैं ताकि ग्रामीणों इसका पूरा लाभ मिल सके। हर घर में नल तथा हर नल में जल पहुंचानें का कार्य चल रहा है। गांवों में सीवरेज की लाईनें बिछाई जा रही हैं, ताकि ग्रामीणों को कोई भी परेशानी नही हो। फल्गु तीर्थ, पूंडरीक तीर्थ व अन्य तीर्थों पर जीर्णोद्धार का कार्य चल रहे हैं। देश व प्रदेश की सरकार आम जन के हितों में नित नए फैसले लेकर कार्य कर रही है। जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर सिर को छत देने का काम किया जा रहा है, वहीं युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार दिए जा रहे हैं। बिचोलिए राज को प्रदेश की धरा से समाप्त किया गया है। आम जन को पारदर्शी सुशासन व्यवस्था दी जा रही है। इस मौके पर महाप्रबंधक अजय गर्ग, महीपाल टयोंठा, संजीव सैनी, विनोद, विजय, राजेश, मनोज चहल, अनिल आर्य, संजीव कुमार गामड़ी के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राष्ट्रीय लोक अदालत 10 जुलाई को

कैथल। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दानिश गुप्ता ने बताया कि आगामी 10 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न मामलों को निपटाया जाएगा।