मुख्यमंत्री आज करेंगे 124.43 करोड़ की लागत से 27 एकड़ में बने वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट का उद्घाटन

0
264
Inauguration of water supply project built on 27 acres at a cost of 124.43 crores
Inauguration of water supply project built on 27 acres at a cost of 124.43 crores

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सतनाली व इसके आसपास के 27 गांवों तथा 9 ढाणियों में शुद्ध पेयजल सप्लाई के लिए प्रोजेक्ट बनकर तैयार है। राजावास में 27 एकड़ में बना यह प्रोजेक्ट हर रोज 85 लाख लीटर पानी फिल्टर करेगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 6 जनवरी को वीसी के जरिए इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे।

हर रोज 85 लाख लीटर पानी फिल्टर करेगा राजावास का वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने बताया कि 124 करोड़ 43 लाख रुपए की लागत से तैयार प्रोजेक्ट वर्ष 2033 की जनसंख्या के हिसाब से तैयार किया गया है। इससे लगभग एक लाख की जनसंख्या कवर होगी। यहां पर हर रोज 85 लाख लीटर प्रतिदिन पानी फिल्टर करने की क्षमता है। इसमें आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है।

27 गांवों व 9 ढाणियों में होगी शुद्ध पेयजल सप्लाई

पंचायत द्वारा दी गई लगभग 27 एकड़ में बने इस नहर आधारित पेयजल सप्लाई प्रोजेक्ट के लिए नाबार्ड योजना के तहत 124 करोड रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए डीगरोता, सुरेती जाखल, सतनाली, जड़वा, सोहला व ढाढोत में इंटरमीडिएट बूस्टिंग स्टेशन बनाए गए हैं। मुख्य बूस्टिंग स्टेशन गादड़वास में बनाया गया है। यहां पर 2 वाटर स्टोरेज टैंक तथा दो आरसीसी कलियर वाटर टैंक बनाए गए हैं। पेयजल सप्लाई के लिए लगभग 100 किलोमीटर दूरी के डीआई पाइप लगाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि यहां से सतनाली शहर के लिए 155 लीटर प्रतिदिन प्रति व्यक्ति पानी की सप्लाई होगी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 70 लीटर प्रतिदिन प्रति व्यक्ति की पानी सप्लाई होगी। अभी तक पेयजल की समस्या से जूझ रहे इन गांव को अब भविष्य में पीने के पानी की किसी भी प्रकार की समस्या नहीं रहेगी। सरकार का यह प्रोजेक्ट इस क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा।

ये भी पढ़ें : आईये जानते हैं कैसे बनाएं स्वादिष्ट डक करी

ये भी पढ़ें : अवैध कॉलोनियों को लेकर उपायुक्त अनीश यादव ने दिखाई सख्ती

ये भी पढ़ें : कोहरे के दौरान सावधानी बरतने की अपील

ये भी पढ़ें : नए साल के उपलक्ष में ओपन शैल्टर होम पटीकरा में कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook