महेंद्रगढ़: आरपीएस वेटरिनरी कॉलेज बलाना में अल्ट्रासाउंड सेंटर का उद्घाटन

0
533

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
आरपीएस वेटरिनरी कॉलेज बलाना में आरपीएस संस्था की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव द्वारा अल्ट्रसाऊंड सैंटर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर आरपीएस वेटरिनरी कॉलेज के डीन डॉ. आरके चान्दोलिया, कॉलेज डायरेक्टर डॉ. महेश यादव, रजिस्ट्रार डॉ. देवेन्द्र यादव तथा डॉ. अजीत व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। आरपीएस वेटरिनरी कॉलेज के डीन डा. आरके चान्दोलिया ने बताया कि कॉलेज में अल्ट्रासाऊण्ड सैन्टर के शुरू होने से पशुपालक अपने पशु की गर्भ जांच, गर्भ धारण करने के 28 दिन बाद ही करवा सकते हैं तथा यह सुविधा सभी पशुपालकों के लिए नि:शुल्क रहेगी। अल्ट्रसाऊण्ड तकनीक के द्वारा पशुओं की सभी प्रकार की बीमारियां जैसे पशु के लीवर, गुर्दे, पेट, आंत, पित की थैली, पेशाब नली आदि की संपूर्ण जांच हो सकेगी। अल्ट्रासाऊण्ड तकनीक का कोई अन्य बुरा प्रभाव भी नहीं है। पशुपालक इस सुविधा का नि:संकोच लाभ उठा सकते हैं। छोटे-छोटे कटड़े व कटड़ियों में पेशाब का रूकना आम बात है जिसके कारणों का अल्ट्रासाऊण्ड से जांच करवाने पर आसानी से उपचार किया सकता है। इसके लिए कॉलेज के संपर्क सूत्र 01285-241431 पर संपर्क किया जा सकता है। डॉ. चान्दोलिया ने आगे बताया कि आस-पास के सभी गांवों में किसानों एवं पशुपालकों को जागरूक करने के लिए पशुओं की उचित देख-रेख व उनमें होने वाली बीमारियों व बचाव के बारे में कैंप लगाकर जागरूक किया जाएगा तथा मुफ्त परामर्श व इलाज भी विशेषज्ञ आरपीएस वेटरिनरी कॉलेज के पशु चिकित्सकों के द्वारा किया जाएगा। गौरतलब है कि सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त आरपीएस पशु अस्पताल बलाना में विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों की देख-रेख में चल रहा है। जिसमें आने वाले सत्र से पांच वर्षीय बीवीएससी तथा एएच व दो वर्षीय वीएलडीडी कोर्स करवाए जाएंगे।