बाल भवन में दो दिवसीय जिला स्तरीय तीरकमान प्रतियोगिता का शुभारम्भ

0
234
Inauguration of two-day district level archery competition at Bal Bhavan
Inauguration of two-day district level archery competition at Bal Bhavan
  • जिला स्तरीय तीरकमान प्रतियोगिता विजेता खिलाड़ी 6 से 10 दिसंबर तक हिसार में लेंगे भाग

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला बाल कल्याण परिषद के सहयोग व तीरकमान संघ नारनौल की ओर से निजामपुर रोड स्थित बाल भवन में दो दिवसीय जिला स्तरीय तीरकमान प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर नैतिक मूल्यों की शिक्षा के राज्य नोडल अधिकारी एवं पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन कुमार शर्मा ने शिरकत की।

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की तीरन्दाजी प्रतियोगिता

मुख्यातिथि विपिन कुमार शर्मा ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी व राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर कामयाबी प्राप्त करने तथा जिले व प्रान्त का नाम रोशन करने का आशिर्वाद दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने सम्बोधित करते हुए सभी खिलाड़ियों को निरन्तर अभ्यास करते रहने के लिए कहा ताकि वे बाल भवन नारनौल के तीरन्दाजी प्रशिक्षण केन्द्र के खिलाड़ी राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की तीरन्दाजी प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहे व अधिक से अधिक मैडल प्राप्त करें।

इस मौके पर जिला महेन्द्रगढ तीरकमान संघ सचिव सुरेन्द्र शर्मा ने अतिथियों व अन्य सभी गणमान्य व्यक्तियों, सीनियर आर्चरी कोच व खिलाड़ियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय तीरकमान प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी आगामी 6 से 10 दिसंबर तक उमरा (हिसार) में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय तीरकमान प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस मौके पर 26 नवम्बर सविधान दिवस के उपलक्ष्य में सभी उपस्थितजनो एवं खिलाड़ियों को भारतीय सविधान के प्रति शपथ दिलाई।

इस अवसर पर मौजूद

इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी विवेक कुमार, लेखाकार मनीष कुमार, युवा एवं खेल विभाग से सीनियर तीरकमान कोच विनय कुमार, एडवोकेट विजेन्द्र यादव, डीएवी स्कूल से नर्सरी कोच अमित ठाकुर मौजूद थे।

ये भी पढ़ें :  केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने धोलेड़ा में किया स्वतंत्रता सेनानी श्योराम यादव की मूर्ति का अनावरण

ये भी पढ़ें : हकेवि के दो विद्यार्थियों का पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर हेतु चयन

Connect With Us: Twitter Facebook