हरियाणा के राज्यपाल तथा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय 3 सितंबर को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में नव-निर्मित फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर (एफडीसी) का उद्घाटन करेंगे

0
231
Inauguration of the newly constructed Faculty Development Center (FDC) at Maharishi Dayanand University

संजीव कौशिक, रोहतक:

एमडीयू के कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि राज्यपाल-कुलाधिपति विश्वविद्यालय में एफडीसी उद्घाटन समारोह उपरांत विश्वविद्यालय के चयनित प्राध्यापकों तथा शोधार्थियों को रिसर्च इंसेंटिव अवार्ड्स भी प्रदान करेंगे। ये कार्यक्रम एफडीसी कांफ्रेंस हॉल में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. राजबीर सिंह करेंगे। कार्यक्रम 3 सितंबर को अपराह्न 2.30 बजे से आयोजित किया जाएगा।

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय शिक्षकों को विषयगत नवीनतम ज्ञान, नूतन शैक्षणिक प्रौद्योगिकी, उन्नत शिक्षण पद्धति आदि विषयों पर प्रशिक्षण देने तथा उनके ज्ञान विस्तारण के लिए एफडीसी की स्थापना की गई है। एफडीसी के इस नव-निर्मित भवन के निर्माण हेतु भारत सरकार के मानव संसाधान विकास (शिक्षा) मंत्रालय से अनुदान प्राप्त हुआ है।

ये भी पढ़ें : पोषण अभियान के दूसरे दिन की कुपोषित एवं अत्यंत कुपोषित बच्चों की निशानदेही