डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में ग्रीष्म शिविर का शुभारंभ

0
335
डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में ग्रीष्म शिविर का शुभारंभ
डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में ग्रीष्म शिविर का शुभारंभ
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में 1 जून से ग्रीष्म शिविर का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक रोशन लाल सैनी रहे।  कार्यक्रम का शुभारंभ रिबन काटकर किया गया। अध्यापकों ने मुख्य अतिथि को तिलक लगाकर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मधुप पराशर, शैक्षणिक सलाहकार मंजू सेतिया, मीरा मारवाह, सभी अध्यापक गण और विद्यार्थी उपस्थित रहे। संगीत अध्यापक अभिजीत और शिखा ने नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों के साथ स्वर लहरी में डूबकर सभी को भावविभोर कर दिया।

कैंप में विद्यार्थी बहुत उत्साहित दिखे

इस ग्रीष्म शिविर में दूसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा के अनुसार अलग-अलग गतिविधियों में भाग लिया। इस कैंप में विद्यार्थी बहुत उत्साहित दिखाई दिए। उनके उमंग को देखकर सभी प्रफुल्लित हो रहे थे और शिक्षक दुगने उत्साह व मेहनत से उन्हें उनके क्रियाकलापों में परिपक्व करने का प्रयत्न कर रहे थे। ग्रीष्म शिविर में योगा, नृत्य, सुलेख, संगीत, अंग्रेज़ी बोलना, पोट बनाना, कागज़ क्राफ्टिंग, स्केचिंग, उपकरण गिटार और सिंथेसाइजर विभिन्न क्रियाकलापों को रखा गया। इन सब गतिविधियों का संचालन मेघा दीक्षित व अन्य अनुभवी अध्यापकों की देखरेख में हुआ।

 

 

डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में ग्रीष्म शिविर का शुभारंभ
डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में ग्रीष्म शिविर का शुभारंभ

शिविर विद्यार्थियों में टीम वर्क की ताकत को भरता है

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक रोशन लाल सैनी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह ग्रीष्म शिविर विद्यार्थियों में लचीलापन, स्वतंत्रता, आत्मजागरूकता की भावना का निर्माण करता है। उन्होंने ग्रीष्म शिविर के महत्व को बताते हुए कहा कि यह शिविर विद्यार्थियों में टीम वर्क की ताकत को भरता है और बच्चों को सिखाता है कि कैसे खुद को चुनौती देते हुए सोच समझकर हमें नई दिशा की ओर आगे बढ़ना है ताकि हम इन्हीं नन्हे मुन्नो की ताकत से देश के भविष्य को उज्ज्वल बना सके।