राज चौधरी, पठानकोट :
मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने कार्यकाल दौरान सरकारी स्कूलों के स्तर को ऊंचा उठा कर राज्य के भविष्य यानि विद्यार्थी वर्ग की उस नींव को मजबूत कर दिया है, जिसके साथ पंजाब राज्य सदैव ही तरक्की के रास्ते पर चलेगा। इस के पुख्ता प्रमाण सामने आ रहे हैं। यह शब्द भोआ क्षेत्र के विधायक जोगिन्द्र पाल ने सरकारी एलिमेंट्री स्मार्ट स्कूल चश्मा में स्कूल हैड टीचर प्रवीण सिंह के नेतृत्व में 15 लाख की लागत के साथ तैयार किए दो कमरों के उद्घाटन करने के समय बोले। उन्होंने पीजीआई इंडैक्स में पंजाब के नंबर एक स्थान हासिल करने पर बधाई देते कहा कि भोआ क्षेत्र के गांव सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल चश्मा जो कि स्मार्ट स्कूल की श्रेणी में अव्वल है जोकि क्षेत्र के नामी प्राईवेट स्कूलों को मात दे रहा है। इस सरकारी स्कूल में विद्यार्थी प्राईवेट स्कूलों में से हट कर लगातार दाखिला ले रहे हैं और स्कूल में इस समय 100 के करीब बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जो कि मेरी तरफ से हलके में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए की कोशिशों और एक सपने के सत्य होने से कम नहीं। उनकी और से इसके लिए सरकार और प्रशासन को इस खास मेहनत के लिए मुबारकबाद भी दी गई हैं।
इस मौके पर गांव के सरपंच अश्वनी कुमार ने अपने संबोधन दौरान कहा कि इस स्कूल की दिखावट बाहर से ही स्मार्ट नहीं बल्कि अंदरूनी दिखावट उस से भी और ज्यादा प्रभावशाली है। उन्होंने स्कूल के प्री -प्राइमरी रूम की खास तौर पर मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि स्कूल को स्मार्ट बनाने के लिए सरकार के यत्नों के साथ साथ स्कूल का समूह स्टाफ, ग्राम पंचायत और गांव वासी भी बधाई के पात्र हैं। स्कूल प्रमुख परवीन सिंह की तरफ से इस मौके पर उपस्थित गणमान्य का विशेष धन्यवाद किया गया और आए हुए वरिष्ठ सज्जनों को सम्मान चिह्न दे कर सम्मानित किया गया। इस मौके करतार सिंह सीनियर कांग्रेसी नेता, अश्वनी कुमार सरपंच चश्मा, बलवंत सिंह कांग्रेसी नेता, राकेश कुमार सरपंच सद्दोवाल, बूटा राम सरपंच जकरौर, सुलक्खण सिंह सरपंच बस्सी बहलादपुर, बलवंत राज, गोपाल सिंह सरपंच गुजरात, प्रदीप सिंह, मदन लाल, जोगिन्द्र, राये करन, संजीव महाजन, लैक्चरर अश्वनी कुमार, मंजू पठानिया, रणविजय, कर्म सिंह, बलकार अत्तरी जिला कोआरडीनेटर मीडिया सेल पठानकोट आदि उपस्थित थे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.