Inauguration of Shri Ram Temple in Ayodhya : श्रीराम मंदिर के उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शहर के राम भक्तों की बैठक हुई.

0
190
रामलीला परिषद के प्रांगण में बैठक करते शहर के गणमान्य लोग।
रामलीला परिषद के प्रांगण में बैठक करते शहर के गणमान्य लोग।
  • अयोध्या में घर-घर जाकर अक्षत बांटने के लिए राम भक्तों की लगाई गई ड्यूटी.

Aaj Samaj (आज समाज), Inauguration of Shri Ram Temple in Ayodhya, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु 22 जनवरी को अयोध्या में। श्री राम मंदिर के उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के संदर्भ में शहर के सबसे पुराने रामलीला परिषद के प्रांगण में शहर के सभी राम भक्तों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया.

नगर संयोजक दयाशंकर तिवारी एवं महावीर भांडोरिया (अभिभावक) की देखरेख में आयोजित इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नगर के प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक घर में संदेश पहुंचाना, अयोध्या से आए अक्षत वितरित करना एवं कर्तव्य लगाना था राम भक्तों आदि पर.

इस दौरान शहर के रामभक्तों ने सभी वार्डों के लिए अलग-अलग टोली बनाकर जिम्मेदारी सौंपी।

इस अवसर पर कई राम भक्त रहे मौजूद:

इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष रमेश सैनी, प्रमोद शास्त्री, एडवोकेट सुरेंद्र बंटी, सुधीर दीवान, जेपी भारद्वाज, सोनू पार्षद, भारत बंधु, अश्विनी सोनी, विकास तिवार, गिरीश कनोडिया, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, सुरेश गोस्वामी, वेद धरसूंवाला, ओमप्रकाश टांक, सुरेश सोनी, रवि तिवारी समेत शहर के कई राम भक्त मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : RPS Middle Department में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई