Inauguration of Shiv Sena Haryana State Office : शिवसेना हरियाणा प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ 

0
317
Inauguration of Shiv Sena Haryana State Office
आनंदराव राव अडसूळ को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित करते
Aaj Samaj (आज समाज), Inauguration of Shiv Sena Haryana State Office, पानीपत : शिवसेना हरियाणा प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ रिबन काटकर अभिजीत अडसूळ राजनीतिक सेक्रेटरी मुख्यमंत्री महाराष्ट्र व आनंदराव अडसूळ ने किया। नरेंद्र चौधरी प्रदेश प्रभारी हरियाणा ने आनंदराव राव अडसूळ को चांदी का मुकुट पहनाकर व पटका पहनाकर स्वागत किया। अभिजीत अडसूळ  के निर्देश और नरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी गठित की, जिसमें अधिवक्ता अशोक राव भोसले को प्रदेश अध्यक्ष लीगल सेल बनाया गया। ऋतु शर्मा को ‘भवानी सेना’ की प्रदेश अध्यक्ष, डॉ एमपी सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष, मनमोहन सिंह को प्रदेश सचिव, सचिन गुप्ता को प्रदेश सचिव लीगल सेल,श्याम लाल को जिलाध्यक्ष कामगार सेना, शोमित मान को जिलाध्यक्ष पानीपत, शिव सिंगल को प्रदेश सलाहकार, अमित योगी को प्रदेश उपाध्यक्ष, विक्रम सिंह को प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया। इन सभी को अभिजीत अडसूळ के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया।
Inauguration of Shiv Sena Haryana State Office
रिबन काटकर शिवसेना हरियाणा प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ करते आनंदराव अडसूळ व अभिजीत अडसूळ

 

काला अम्ब की दयनीय स्थिति देखकर नाराज हुए

इसके बाद आनंद राव अडसूळ, अभिजीत अडसूळ वीर मराठा भूमि काला अम्ब पहुंचे वहां की दयनीय स्थिति देखकर नाराज हुए, इसके बाद शिवसेना की कोर कमेटी बनाई जाएगी और इसकी देखरेख करेगी। आनंद राव ने कहा हरियाणा में हमारा मजबूत संगठन बनेगा। जल्दी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पानीपत पहुंचेंगे और भाई नरेंद्र चौधरी को आशीर्वाद देंगे। नरेंद्र चौधरी ने कहा राव साहब ने जो मुझ पर विश्वास दिखाया है मैं उस पर खरा उतरूंगा और संगठन को मजबूत करने का प्रण लिया। उन्होंने कहा शिवसेना हिंदुस्तान का एक मजबूत संगठन है, जो राष्ट्र की एकता और अखंडता पर कार्य करता है जल्द ही हरियाणा में भी शिवसेना पार्टी का वर्चस्व लहराएगा।