नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
रामनिवास मेमोरियल कॉलेज आफ एजुकेशन नावां सतनाली महेंद्रगढ़ में 7 जनवरी शनिवार को संस्कृत भारती हरियाणा (न्यास) के तत्वाधान में संचालित 10 दिवसीय प्रांतीय संबोधन वर्ग के दूसरे दिवस का उद्घाटन बतौर मुख्य यजमान व वक्ता डॉ. दिनेश गर्ग दंत चिकित्सक सतनाली, राम सिंह गुर्जर एमएस न्यूट्रिशन के संचालक डॉक्टर नवीन यादव योगा विभाग केंद्रीय विश्वविद्यालय जाट पाली ने संयुक्त रूप से दीपक सुरजनवास वर्ग अधिकारी की गरिमामय उपस्थिति में मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया गया।
संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है: यजमान
इस अवसर पर मुख्य यजमान ने अपने उद्बोधन में समस्त प्रबोधकगण व शिक्षार्थियों को संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार के लिए बधाई देते हुए कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है यह न केवल हिंदुस्तान की प्राचीनतम भाषा है बल्कि वैज्ञानिक भाषा भी है जिसको हमने यूरोपीय प्रभाव के कारण भुला दिया था अब आप अपने समर्थन एवं सहयोग से अपने गौरव को दोबारा स्थापित करने के लिए हिंदुस्तान के सात्विक संस्कार, संस्कृति एवं सभ्यता की परिकल्पना को साकार करने के लिए संस्कृत को जन-जन तक लेकर जाना होगा।
आज हम अपने गौरवशाली वैभव की ओर लौट रहे हैं जिसके कारण आयुर्वेद को भी जनमानस ने अपनाना शुरू कर दिया है। वर्ग के उद्देश्य को मूर्त रूप देते हुए पूर्णकालिक प्रचारक निखिल व रजनी द्वारा गांव में सामाजिक शिविर लगाकर लोगों को संस्कृत के प्रति जागरूक किया गया। वर्ग को सफल एवं सुचारू रूप से चलाने के लिए उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री नरेंद्र कुमार, प्रांत संपर्क प्रमुख अशोक बुचोली, साहित्य प्रमुख पुष्पेंद्र कुमार, प्रचार प्रमुख जितेंद्र कुमार, शिक्षण प्रमुख डॉ. दिनेश शास्त्री का मार्गदर्शन एवं सहयोग रहा।
इस अवसर पर ये सभी उपस्थित रहे
इस अवसर पर दीपक सुरजनवास वर्ग अधिकारी, अशोक बुचोली, मुकेश राव, प्रदीप उर्फ बबलू, लक्ष्मी नारायण यादव, डॉक्टर नवीन यादव, सुखबीर प्रधान, सोनू प्रधान, धर्मपाल जाटवास, कुलदीप शास्त्री, रामचंद्र कौशिक, सुंदर गुर्जर, इजी बोहरा आदि कार्यकर्ता एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : मॉडर्न किड्स प्ले स्कूल में हुआ अध्यापक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन
ये भी पढ़ें : नई अनाज मंडी के गेट पर किया आढ़तीयो ने जोरदार स्वागत
ये भी पढ़ें : अवैध कॉलोनियों को लेकर उपायुक्त अनीश यादव ने दिखाई सख्ती