• कॉलेज की चेयरपर्सन अर्चना ठाकुर ने कहा शिक्षा के साथ व्यक्तित्व विकास भी हमारा उद्देश्य
  • क्षेत्र के अग्रणी व्यक्तियों को किया जायेगा सम्मानित

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
क्षेत्र के गांव पाली स्थित एसबी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के शुभारम्भ अवसर पर 22 फरवरी को प्रातः दस बजे दंगल फेम हरियाणवी स्टार जगबीर राठी व उनकी टीम द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। सोहना के विधायक संजय सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में महर्षि दयानंद विश्वविधालय के युवा कल्याण विभाग के निदेशक जगबीर राठी व युवा कल्याण विभाग हरियाणा के राज्य नोडल अधिकारी अनिल कौशिक, अटेली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रवि चौहान गोठडा विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। महाविधालय की चेयरपर्सन अर्चना ठाकुर ने बताया कि बुधवार को कॉलेज के शुभारम्भ कार्यक्रम में क्षेत्र के विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित करने के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुतियां दी जायेंगी। उन्होंने बताया कि महाविधालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन भी किया जाएगा। महाविधालय में विधार्थियों के शिक्षा के साथ-साथ सर्वांगीण विकास पर भी बल दिया जाएगा। हमारा उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास का भी रहेगा।

गूंजेगा बोल तेरे मीठे मीठे

दंगल फेम, हरियाणवी वेब सीरिज के निर्देशक व हरियाणा के लोकप्रिय गीत बोल तेरे मीठे मीठे, बात तेरी साची लागै के गायक जगबीर राठी की प्रस्तुतियां भी कार्यक्रम के दौरान दी जायेंगी।

ये रहेगा आकर्षण

महाविधालय के शुभारम्भ अवसर पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार करण सैनी व उनकी टीम द्वारा हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी जायेंगी जिनमें हरियाणवी समूह नृत्य, युगल नृत्य, एकल नृत्य, लोकगीत की प्रस्तुतियां दी जायेंगी।

यह भी पढ़ें –जिलाधीश ने दिए परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू करने के आदेश

यह भी पढ़ें – धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व, शोभायात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़

यह भी पढ़ें –  शहर महेंद्रगढ़ क्षेत्र में सट्टा खाईवाली कराते एक गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook