Sangrur News : संगरूर की तीसरी पहल मार्केट का उद्घाटन

0
132
संगरूर की तीसरी पहल मार्केट का उद्घाटन
संगरूर की तीसरी पहल मार्केट का उद्घाटन
प्रत्येक मंगलवार को साप्ताहिक बाजार लगेगा
Sangrur News (आज समाज)संगरूर/सुनाम उधम सिंह वाला: पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सुनाम शहर स्थित रेहड़ी फड़ी मार्केट में पहल मंडी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बोलते हुए अरोड़ा ने कहा कि हम सभी सुनामवासी भाग्यशाली हैं कि शहीद उधम सिंह ने इस धरती पर जन्म लिया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत के कारण ही हम आजादी की हवा का आनंद ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पिछले अढ़ाई वर्षों में सुनाम की इस धरती पर ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाएं जोर-शोर से शुरू की गई हैं और बड़ी संख्या में परियोजनाएं शुरू भी की गई हैं। कई विकास परियोजनाएँ प्रगति पर हैं।
आज खुशनुमा माहौल में इस पहल मंडी को सुनाम के लोगों को समर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी पहल मंडियां संगरूर और धूरी में सफलतापूर्वक चल रही हैं और अब शुद्ध और जैविक प्रदान करने के उद्देश्य से सुनाम ऊधम सिंह वाला में ‘पहल मंडी’ की स्थापना की जा रही है। लोगों को उत्पाद उपलब्ध कराना शुरू कर दिया गया है ताकि सभी निवासी पौष्टिक भोजन का उपयोग करें।