Aaj Samaj (आज समाज), Inauguration Of Road Construction Work,पानीपत : वार्ड 23 आदर्श नगर में पानी के पीने की नई पाइपलाइन व सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ समाजसेवी किन्नर बेबी शर्मा द्वारा किया गया। जल्द ही यह कार्य पूर्ण होगा। मौके पर समस्त आदर्श नगर वासी मौजूद रहे। मुख्य रूप से राजेंद्र जैन, प्रमोद शर्मा, हरपाल मान, रमेश यादव उर्फ शेरू उस्ताद, शानू ढींगरा व वार्ड पार्षद अश्विनी ढींगरा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Sadhvi Prafulla Prabha : पक्षीघर जीव दया का उत्कृष्ट कार्य
यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : फेरूवाला के स्कूल में नहीं मनाया गया स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय पर्व, बच्चे करते रहे इंतजार