नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेवल में एनएसएस कैंप का शुभारंभ प्राचार्य रोशनलाल ने किया। मंच संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता कैलाश जोशी ने किया ।
इस अवसर पर प्राचार्य ने बताया कि एनएसएस का समाज के प्रति कार्य जिम्मेवारी होती है तथा युवाओं का इसमें बहुत बड़ा योगदान होता है। सभी एनएसएस स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय गान से कैंप का शुभारंभ किया।
कैलाशचंद्र जोशी ने सभी स्वयं सेवकों को श्रम के महत्व एवं जीवन में कठिन परिश्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए स्वयं सेवकों को बताया कि एनएसएस समाज व देश सेवा का उचित माध्यम है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि एसएमसी प्रधान प्रमोद कुमार बालवान ने सभी स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। इस दौरान एनएसएस प्रभारी विक्रांत सैन प्रवक्ता भौतिक विज्ञान ने सभी एनएसएस स्वयंसेवकों को सात दिन के कार्य का चार्ट दिया। सभी स्वयंसेवकों को सात-सात बच्चों के ग्रुप में बांटा गया। सभी ग्रुप को अपना-अपना कार्य करने के निर्देश दिए गए । इस अवसर पर धर्मपाल एलए व विद्यार्थी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : करनाल में होगा संगीत का बड़ा मुकाबला फिनाले
ये भी पढ़ें :बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का निपटारा करने के लिए बैठक का आयोजन 3 जनवरी को
Connect With Us: Twitter Facebook