Inauguration Of New Bus Stand Panipat : बस स्टैंड की सौगात, मुख्यमंत्री ने नुह से वर्चऊल माध्यम से किया बस स्टैंड का उद्घाटन

0
473
Inauguration Of New Bus Stand Panipat
Inauguration Of New Bus Stand Panipat
Aaj Samaj (आज समाज), Inauguration Of New Bus Stand Panipat,पानीपत : औद्योगिक नगरी के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। मुख्यमंत्री ने जिले में विकास से जुड़ी अनेक परियोजनाओं की मंगलवार को सौगात दी। इसी कड़ी में जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में जिला स्तरीय उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिले के विकास से जुड़ी विभिन्न 11 परियोजनाओं का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से स्थानीय कार्यक्रम में लोकार्पण किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया व एडीसी वीना हुड्डा ने राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार, पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, हरपाल ढांडा, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता, जिला परिषद चेयरपर्सन ज्योति शर्मा, वरिष्ठ उप महापौर दुष्यंत भट्ट का शॉल भेंट कर स्वागत किया।
  • जिला स्तरीय उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह में दिखाई दी विकास परियोजनाओं की तस्वीर
  • नई परियोजनाओं के अमल में आने से महकेगा जिले का भाग्य
  • मुख्यमंत्री की घोषणाओं का ज्यातर कार्य पूर्ण: राज्य सभा सांसद कृष्ण पंवार
Inauguration Of New Bus Stand Panipat
राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार

नई परियोजनाओं के आने से पूरे क्षेत्र की दशा व दिशा में परिवर्तन दिखाई देगा

राज्य सभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने कहा कि प्रदेश के 22 राज्यों में विकास कार्य बड़े स्तर पर किये जा रहे हैं। प्रदेश के विकास को लेकर जो घोषणाएं मुख्यमंत्री द्वारा की गई थी उनमें से ज्यादातर पूरी हो चुकी है। कुछ बची है जिन पर कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कार्य शैली सकारात्मक है, जिसका प्रदेश के लोगों को लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री समय-समय पर विभिन्न विभागों में चलाई जा रही परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा करते रहते हैं। इससे विकास को गति मिलती है, वहीं अधिकारी भी तन्मयता से कार्य करते हैं।

बड़े-बड़े प्रोजेक्ट बनाये गये है जिन पर तीव्रता से कार्य हो रहा है

उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे जिन-जिन परियोजनाओं के टेंडर हो चुके हैं, उन पर शिद्दत पूर्वक कार्य कर विकास की इस कड़ी को मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है। जनता विकास चाहती है और वह तभी सम्भव है जब अधिकारी समय अवधि पर कार्य को पूर्ण करें। राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रदेश के विकास को लेकर बड़े-बड़े प्रोजेक्ट बनाये गये है जिन पर तीव्रता से कार्य हो रहा है। यह मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अच्छी सोच है जिसके अभी से सार्थक परिणाम नजर आ रहे हैं। नई परियोजनाओं के अमल में आने से पूरे क्षेत्र की दशा व दिशा में परिवर्तन दिखाई देगा। उन्होंने इस दौरान जिले भर में किये जा रहे विकास कार्यों के लिए उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया को बधाई दी।

जाम की स्थिति पर काबू पाया जाएगा

शहरी विधायक प्रमोद विज ने समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि सबका साथ-सबका विकास को लेकर जिले में बड़ी मात्रा में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। कोई भी विधानसभा क्षेत्र ऐसा नहीं है, जहां पर विकास की गंगा न बह रही हो। मुख्यमंत्री ने नये बस स्टैंड उद्घाटन करके जो सौगात जिले के लोगों को दी है, वह अभूतपूर्व है। उन्होंने बताया कि नये बस स्टैंड के संचालन के बाद काफी हद तक जाम की स्थिति पर काबू पाया जाएगा। यह नया बस स्टैंड नागरिकों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के शासन में विकास की गति को बल मिला है। जिले में इंडोर स्टेडियम, फायर स्टेशन, सनौली रोड को चार लाइन करने से संबंधित सात ऐसे प्रोजेक्ट हैं, जिन पर 340 करोड़ रुपये की लागत आनी है। इन प्रोजेक्टों के पूरा होने पर शहर की ज्यों तस्वीर बनेगी, उसमें विकास की गति का पैमाना दिखाई देगा।

 

Inauguration Of New Bus Stand Panipat
शहरी विधायक प्रमोद विज

जिले में विकास कार्यो बड़े पैमाने पर कराये जा रहे हैं

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता ने कहा कि जिले में विकास कार्यो बड़े पैमाने पर कराये जा रहे हैं। हर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों पर सरकार का पूरा ध्यान  है। उन्होंने पानीपत में सरकार द्वारा प्रारंभ की गई नई-नई परियोजनाओं के लिए उपायुक्त व प्रशासनिक अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा तामशाबाद में बाढ़ के बाद उत्पन्न स्थिति को लेकर प्रशासन से फॉगिंग कराने की मांग की। कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि पानीपत का नया बस स्टैंड नागरिकों के लिए राहत प्रदान करने वाला है। बस स्टैंड के प्रारंभ होने से जाम की स्थिति में सुधार होगा। नागरिकों की सुविधा के लिए 7 लोकल बसें चलाई जायेंगी। इन बसों का किराया 10 रुपये निर्धारित किया गया है।

50 इलेक्ट्रिक बसों की स्वीकृत प्रदान

उपायुक्त ने बताया कि जिले में राज्य सरकार के प्रयास से 50 इलेक्ट्रिक बसों की स्वीकृत प्रदान की गई हैं इनके संचालन से जिले में काफी हद तक ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा। उपायुक्त ने बताया कि जिले में 24 करोड़ की लागत से 51 सड़कों का निर्माण किया जाना है जिसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उपायुक्त ने बताया कि नये बस स्टैड के प्रारंभ होने से पर्यावरण में भी काफी सुधार होगा। लंबी रुट की बसों के एलिवेटेड हाईवे से गुजरने से नागरिकों का समय व पैसे की बचत होगी। उपायुक्त ने  बताया कि नई बस स्टैंड के संचालन के बाद बसों की संख्या में बढ़ौतरी होगी व आस-पास के लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुडडा ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करने पर सभी अधिकारियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा, जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी, एमडी शुगर मिल अजय चौपड़ा, एसडीएम वीरेंद्र ढुल, सीटीएम राजेश सोनी, जीएम कुलदीप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जयंत आहुजा मौके पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में चंडीगढ़ परिवहन विभाग से पधारे राहुल जैन व कुलदीप का प्रशासन की और से शाल भेंट कर स्वागत किया।