Inauguration Of Nano Herbal Garden : राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय ददलाना में नैनो हर्बल गार्डन का उदघाटन कार्यक्रम आयोजित किया 

0
211
Inauguration Of Nano Herbal Garden

Aaj Samaj (आज समाज),Inauguration Of Nano Herbal Garden, पानीपत : राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय ददलाना, पानीपत में नैनो हर्बल गार्डन का उदघाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के मुख्य अध्यापक सतीश कुमार ने व मुख्य अतिथि के रूप में  खण्ड शिक्षा अधिकारी पानीपत विजेंद्र सिंह हुड्डा और अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में  खण्ड परियोजना अधिकारी पानीपत विक्रम सिंह सहरावत शामिल हुए। ग्रीन मैन सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि आज नैनो हर्बल गार्डन में 80 से अधिक औषधीय पौधे रोपित किए गए जिनमे प्रमुख रूप से छः प्रकार की तुलसी, इंसुलिन, अजवाइन, अर्जुन, निम्बू, काला बासा, सुख शांति, धृतकुमारी, सदाबहार, गुलाब, आंवला, मरवा आदि रोपित किए गए।

खण्ड शिक्षा अधिकारी विजेंद्र हुड्डा ने नैनो हर्बल गार्डन का उद्घाटन करते हुए कहा कि राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय ददलाना में प्रोफेसर दलजीत कुमार व विद्यालय के मुख्य अध्यापक सतीश कुमार द्वारा स्थापित किया गया पानीपत जिले का किसी भी स्कूल में स्थापित पहला नैनो – हर्बल गार्डन है। इसके लिए प्रोफेसर दलजीत कुमार का आभार व्यक्त किया। जिन्होंने अपनी मेहनत व अपने पैसे से ददलाना स्कूल में नैनो हर्बल गार्डन स्थापित किया है। इसके साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी विजेंद्र हुड्डा ने प्रोफेसर दलजीत कुमार को तीन स्कूलों में ओर हर्बल गार्डन बनाने सहयोग व मार्गदर्शन का न्योता दिया।

खण्ड परियोजना अधिकारी पानीपत विक्रम सिंह सहरावत ने कहा मुख्य अध्यापक सतीश कुमार हम सबको मिलकर अधिक से अधिक पौधे रोपित करने चाहिए साथ ही अच्छे काम के लिए मुख्य अध्यापक सतीश कुमार व स्टाफ की तारीफ की। मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर दलजीत कुमार ने विद्यार्थियों, अध्यापकों और गाँव के गणमान्य लोगों को पौधारोपण व पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। इस दौरान वेदपाल प्रिंसिपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ददलाना, अध्यापक नरेश अत्री, ममता वर्मा, चरणजीत राणा सरपंच प्रतिनिधि, कृष्ण लाल पंच, भगवानदास राणा पूर्व मुख्य अध्यापक, नरेन्द्र प्रकाश, अनिल कुमार, मीनू रानी, कंवलजीत कौर, बालकिशन आदि मौजूद रहे।