Maharaja Agrasen Bhawan in Gharaunda : घरौंडा में महाराजा अग्रसेन भवन का उदघाटन

0
241
स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता रविवार को घरौंडा में महाराजा अग्रसेन भवन का उदघाटन करते हुये।
स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता रविवार को घरौंडा में महाराजा अग्रसेन भवन का उदघाटन करते हुये।
  • प्रतिमा का अनावरण स्पीकर ने की भवन के विस्तार के लिये 21 लाख देने की घोषणा

Aaj Samaj (आज समाज),Maharaja Agrasen Bhawan in Gharaunda,घरौंडा 29 अक्टूबर इशिका ठाकुर : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज घरौंडा में महाराजा अग्रसेन भवन का उदघाटन और उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने भवन के विस्तार के लिये 21 लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही अग्रवंशियों से अपील की कि वे राष्ट्र सेवा की भावना के साथ राजनीति में भी आगे आयें।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले एक पखवाड़े से देश-प्रदेश में अग्रसेन जयंति के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। दान परंपरा की शुरूआत महाराजा अग्रसेन ने ही की थी। वे अहिंसा के पुजारी, समाजवाद के प्रवर्तक, गरीबों के मसीहा, राष्ट्रवाद के समर्थक और गणतंत्र के समर्थक थे। हर परिवार से एक ईंट व एक रुपया दान देने की पंरपरा की शुरूआत की। उनकी साम्राज्य की राजधानी अग्रोहा थी। महाराजा अग्रेसन अहिंसा के पुजारी थे। उनकी सोच थी कि उनके साम्राज्य में आने वाला कोई भी गरीब बिना मकान व बिना व्यवसाय के न रहे।

स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता रविवार को घरौंडा में महाराजा अग्रसेन भवन का उदघाटन करते हुये।
स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता रविवार को घरौंडा में महाराजा अग्रसेन भवन का उदघाटन करते हुये।

स्पीकर गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी समाज में निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने के लिये जन-धन योजना, हर घर नल योजना, स्टार्ट अप जैसी अनेक योजनायें शुरू की है। आज अग्रवंशी युवा किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। बिना आरक्षण के वे अपनी योग्यता और मेहनत के बल पर आगे बढ़े हैं जो गर्व की बात है।

उन्होंने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था विश्व में 5वें स्थान पर है। इसमें अग्रवंशियों का अहम योगदान है। गुप्ता ने कहा आजादी के बाद देश में 56 सांसद अग्रवाल समाज थे लेकिन आज इनकी संख्या घटकर 15-16 रह गई है। बोले-राजनीति बुरी चीज नहीं है। लोगों ने इसे बदनाम किया है। राजनीति के शुद्धिकरण के लिये प्रतिष्ठित लोगों को आगे आना चाहिये। राजनीति का लक्ष्य पैसा कमाना नहीं, राष्ट्र व जन सेवा होना चाहिये। उन्होंने अग्रवाल भवन के विस्तार के लिये 21 लाख रुपये की ग्रांट देने का ऐलान किया।

पार्क का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर

इस मौके पर घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने शहर में बनाये जाने वाले चिल्डर्न पार्क का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पार्क में आधुनिक पुस्तकालय और स्वीमिंग पूल का निर्माण भी कराया जायेगा। बच्चों के लिये मूल सुविधायें उपलब्ध कराई जायेंगी। विधायक ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार महाराजा अग्रसेन के दिखाये रास्ते पर चलते हुये सुशासन के साथ आगे बढ़ रही है। उन पुरानी व्यवस्थाओं को बदला जा रहा है जब लोग कहते थे-जिसकी लाठी उसकी भैंस। अब लाठी के बल पर किसी की भैंस को नहीं छीना जा सकता। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने इस पिछड़े क्षेत्र को आगे बढ़ाने का काम किया है।

इस मौके पर समाज सेवी एवं समारोह के विशिष्ट अतिथि विजय जैन ने भवन के विस्तार वास्ते 5 लाख, गणेश एग्रो फूडस के एमडी पंकज गोयल, प्रवीन गर्ग और रुशील गुप्ता ने 5 लाख एक हजार(प्रत्येक ने) देने की घोषणा की।
प्रधान सतीश गोयल ने बताया कि भवन का उपयोग समाज के सभी लोग कर सकते हैं। उनसे मामूली राशि वसूली जायेगी। नीचे हाल, पहली मंजिल पर आठ कमरे भी बनाये गये हैं। दूसरी मंजिल का निर्माण जल्द किया जायेगा। भवन में डिस्पेंसरी शीघ्र शुरू करने की कोशिश की जायेगी।

इस मौके पर थानेसर के विधायक सुभाष सुधा, करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता, नगर पालिका चेयरमैन हैप्पीलक गुप्ता, लिबर्टी ग्रुप के चेयरमैन शम्मी बंसल, संरक्षक सोहन लाल गुप्ता, प्रधान सतीश गोयल, सचिव विनोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष ईश्वर गुप्ता, एसडीएम अदिति, अमित गुप्ता, सुशील जैन, पदम सेन गुप्ता, कष्ट निवारण समिति के सदस्य ईश्वर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook